



अमृतसर। Blast In Police Station: अमृतसर में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार रात करीब 11 बजे ग्रामीण इलाके के मजीठा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंक दिया। ग्रेनेड पुलिस स्टेशन के अंदर खुले स्थान पर फेंका गया, जिससे मौके पर जोरदार विस्फोट हुआ। घटना से हरकत में आई पुलिस ने तुरंत थाने का गेट बंद कर दिया। इस ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी हैप्पी पस्सियां ने ली है। बता दें कि हैप्पी पस्सियां ने ही कुछ दिन पहले अजनाला थाने के बाहर आईडी रखवा कर थाने को उड़ाने की साजिश रची थी।
इसे भी पढ़ें- Sukhbir Singh Badal Attack: स्वर्ण मन्दिर ने सेवा दे रहे सुखवीर सिंह बादल पर अटैक, पकड़ा गया हमलावर
बाहर से फेंका गया ग्रेनेड
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गये। उधर, सूचना मिलते ही एसपी चरणजीत सिंह, डीआइजी सतेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब 11 बजे मजीठा थाने में पुलिस ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान किसी में बाहर से ग्रेनेड फेंक दिया।
15 दिन में हुईं तीन घटनाएं
छह दिन पहले भी जिले के शहरी इलाके में बंद पड़ी गुरबख्श नगर चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंक कर इसी तरह का विस्फोट किया गया था। इससे पहले 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उसे उड़ने की योजना का खुलासा हुआ था। अमृतसर में पिछले 15 दिनों में इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है और न ही अब तक किसी की गिरफ्तारी कर सकी है।
सुखवीर सिंह बादल पर भी हुआ हमला
बुधवार सुबह खालिस्तानी आतंकी नारायण चड्ढा ने श्री हरमंदिर साहिब में सेवा दे रहे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर गोली चलाने की कोशिश की थी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए इसे नाकाम कर दिया था। साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया था। सुखबीर बादल पर हमले के बाद जिले भर की पुलिस हाई अलर्ट पर थी, लेकिन आधी रात को पुलिस स्टेशन के अंदर एक ग्रेनेड फेंक का पुलिस को खुली चेतावनी दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Sukhbir Singh Badal: गले में पट्टी और हाथ में भाला लेकर यहां ड्यूटी दे रहे सुखवीर सिंह बादल