



बेंगलुरु। Atul Subhash Suicide Case: एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। ऐसे में लोगों को बस न्याय का इंतजार है। उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन आरोपी फिलहाल 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 31 दिसंबर को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा। इस दिन बेंगलुरु पुलिस कोर्ट में खुलासा करेगी कि आरोपी ने 15 दिन की पूछताछ में क्या-क्या बताया। इसके बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा। हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि अतुल और निकिता की कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है।
इसे भी पढ़ें- Atul Subhash Suicide Case: पत्नी निकिता, सास और साला अरेस्ट, अतुल के भाई ने पूछा भतीजा कहां है
ये तीन किरदार हैं हिना उर्फ रिंकी, रोहित निगम और आर.जे. सिद्दीकी. अतुल और निकिता के मामले की सुनवाई जौनपुर फैमिली कोर्ट में हो रही है। वहां से कुछ दस्तावेज सामने आए हैं, जिनमें इन तीन किरदारों का जिक्र है। आइए जानते हैं इन तीनों किरदारों के बारे में विस्तार से…
कहानी का पहला पात्र
पहला किरदार है रिंकी, जिसे हिना के नाम से भी जाना जाता है। निकिता ने जौनपुर कोर्ट को बताया कि अतुल का बेंगलुरु में रहने वाली हिना उर्फ रिंकी नाम की लड़की से अफेयर था। इसके अलावा दो अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध थे। अतुल अपनी पूरी कमाई इन्हीं पर उड़ाते थे। निकिता ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद मैं अपने पति के घर बिहार के समस्तीपुर में दो दिन रुकी थी। इसके बाद मैं अतुल के साथ बेंगलुरु आ गई थी, यहां मुझे रिंकी और दो अन्य लड़कियों के बारे में पता चला। निकिता ने कहा, ‘अतुल ने अपनी पूरी सैलरी इन्हीं पर खर्च करते थे, वह मेरी भी सैलरी मुझसे जबरदस्ती ले लेते थे, जब मैं अपनी मां से पैसे मंगवाती थी तो अतुल वह भी ले लेते थे।
अतुल ने सफाई दी थी। उन्होंने बताया कि हिना उर्फ़ रिंकी मेरी प्रेमिका नहीं बल्कि मेरे दोस्त की पत्नी है। मैंने उन्हें निकिता से मिलवाया था। निकिता मुझ पर गलत आरोप लगा रही हैं।’ मेरा रिंकी या किसी अन्य लड़की से कोई अफेयर नहीं है। न ही मुझे शराब या अन्य नशीले पदार्थ पीने की आदत है। मैं इन चीजों पर अनावश्यक पैसे बर्बाद करना पसंद नहीं करता हूं।
कहानी का दूसरा पात्र
कहानी का दूसरा किरदार है रोहित निगम। अतुल ने जौनपुर कोर्ट को बताया था कि निकिता किसी रोहित निगम नाम के शख्स से घंटों बात करती थी। इस बात को लेकर अक्सर हमारे बीच बहस होती रहती थी। मैंने निकिता को कई बार मना किया था कि वह रोहित से बात न करे, लेकिन निकिता फिर भी उससे बात करती रहती थी। उसका रोहित के साथ अफेयर था।
कहानी का तीसरा पात्र
इस मामले में तीसरा किरदार है आरजे सिद्दीकी। अतुल ने कहा, मैं निकिता को हर महीने पैसे भेजता हूं, लेकिन जिस बैंक खाते में वह पैसे जमा करता हूं वह किसी और के नाम पर पंजीकृत है। इस शख्स का नाम है आरजे सिद्दीकी। वह लखनऊ का रहने वाला है। इस पर निकिता ने कहा, मेरा आरजे सिद्दीकी या लखनऊ के किसी भी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक की पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि ये तीनों किरदारों के बारे में भी 31 दिसंबर को काफी कुछ पता चल सकता है।
अतुल ने आत्महत्या कर ली
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को अतुल ने बेंगलुरु स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था और 90 मिनट का एक वीडियो भी बनाया था। इसमें उसने कहा था कि पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण वह यह खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने बताया था कि मेरी सैलरी 80,000 रुपये है और मेरी पत्नी मुझसे मुआवजे के तौर पर 3 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। साथ ही मुझसे हर महीने उसे 80,000 रुपये मेंटेनेंस भी चाहिए। अतुल ने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रितु कौशिक और पेशकार माधव पर सुलह कराने के नाम पर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।
7 दिन बाद क्या होगा
10 दिसंबर को पुलिस ने अतुल के छोटे भाई विकास की तहरीर पर केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने निकिता, निशा और अनुराग को अरेस्ट कर लिया था। तीसरा प्रतिवादी, निकिता का चाचा अभी भी फरार है। उसके चाचा को अभी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। फिलहाल निकिता, निशा और अनुराग पुलिस की हिरासत में हैं। अब ये देखना होगा कि सात दिन बाद इस मामले में क्या नए तथ्य सामने आते हैं।
इसे भी पढ़ें- Two Friends Commit Suicide: दोस्ती ऐसी कि एक ने किया सुसाइड, तो दूसरी ने भी लगा लिया मौत को गले