



इंदौर। Monalisa In Trap: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माला बेंचने इंदौर से आई मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से रातों-रात वायरल हो गई थीं, लेकिन अब कहा जा रही है कि वे एक बड़े ट्रैप में फंस चुकी हैं, जिनसे उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालना जरूरी है। मोनालिसा को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर जितेन्द्र नारायण उर्फ़ वसीम रिजवी ने एक बातचीत में कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर वायरल गर्ल के प्रशंसक चिंतित हो गये हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की गुजारिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Dusky Deauty: महाकुंभ में दिखी मोनालिसा जैसी खूबसूरत आंखों वाली लड़की, वायरल हुआ वीडियो
परिवार वालों को दिया गया झांसा
वसीम रिजवी का कहना है कि मुझे मोनालिसा और उनके परिवार को लेकर बड़ा अफ़सोस हो रहा है, वे लोग बड़े सीधे-साधे हैं, उन्हें झांसा देकर फंसाया जा रहा है। वसीम का कहना है कि महाकुंभ में वायरल हुई तस्वीरों को देखकर सनोज मिश्र जैसा डायरेक्टर उनके घर पहुंच गया और उन लोगों ने भी सनोज के बारे में बिना कुछ पता किये अपनी लड़की को उनके हवाले कर दिया।
हद से ज्यादा शराब पीता है सनोज मिश्र
रिजवी का कहना है कि उन्होंने मोनालिसा को अपने साथ ले जाने वाले सनोज के साथ तीन फ़िल्में बनाई है, जिनमें ‘बंगाल डायरी’, ‘राम जन्मभूमि’ और ‘काशी तो कश्मीर’ है। उनका कहना है कि, सनोज को कोई फिल्म अब तक चली भी नहीं है और न ही उनके पास कोई फाइनेंसर है। वसीम का ये भी कहना है कि सनोज हद से ज्यादा शराब पीता है। इतना है नहीं वह सेट पर भी अक्सर शराब के नशे में रहता है और महिला स्टाफ से बत्तमीजी करता है। रिजवी का ये भी दावा है कि शराब के साथ उसे लड़कियों की भी लत है। हालांकि हमारा चैनल ‘द गोदी मीडिया’ इन सब बातों की पुष्टि नहीं करता है।
सनोज के पास नहीं फिल्म बनाने का पैसा
दरअसल, एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि, फिल्म बनाने के लिए पैसे कि जरूरत होती है, लेकिन सनोज के पास इतना पैसा नहीं और न ही उनके पास कोई फाइनेंसर है, तो वो फिल्म बना कैसे रहा है। वसीम का कहना है कि ‘मणिपुर डायरी ‘कभी नहीं बनेगी, ये सिर्फ उस लड़की (मोनालिसा) और उसके परिवार की सिधाई का फायदा उठाकर उसे लेकर चारों तरफ घूम रहा है।’ प्रोड्यूसर जितेन्द्र नारायण उर्फ़ रिजवी ने ये आरोप लगाया कि सनोज की वजह से मेरे अलावा और भी कई ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जो काफी नुकसान उठा चुके हैं।
वह सिर्फ लोगों को ठगता है

वह फिल्म बनाने के नाम पर लोगों को सिर्फ ठगता है, लेकिन अब वह पूरी तरह एक्सपोज हो चुका है। अब उसे कोई भी फाइनेंस नहीं करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मणिपुर डायरी’ नाम की जो फिल्म बनाने का झांसा देकर वह मोनालिसा को लेकर अपने साथ टहल रहा है, क्या किसी को पता है, उसकी शूटिग कहां हो रही हैं? उसका बजट कितना है? रिजवी का कहना है कि वह मार्केट से पैसे उधार लेकर भागा हुआ है। आज की डेट में कोई ऐसा नहीं है जो उस पर भरोसा करे और उसके प्रोजेक्ट में पैसा लगाये।