Home » राज्य » CM Yogi: सीएम योगी का ऐलान, 7 अक्टूबर को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

CM Yogi: सीएम योगी का ऐलान, 7 अक्टूबर को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

News Portal Development Companies In India
Valmiki Jayanti,

लखनऊ। CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात अक्टूबर को प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।  इसके लिए शनिवार चार अक्टूबर को शासन भी आदेश जारी कर दिया गया है।  बता दें कि, इस अवकाश की घोषणा सीएम योगी ने एक हफ्ते पहले अपने श्रावस्ती दौरे के दौरान की थी। उन्होंने इस दिन को राज्य स्तर पर विशेष महत्व देने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें- CM Yogi: सीएम योगी का दावा, यूपी में हिंदू ही नहीं मुसलमान भी सुरक्षित हैं, मथुरा पर भी स्पष्ट किया रुख

 पूरी हुई भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की मांग

Valmiki Jayanti,

दरअसल, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज लंबे समय से महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहा था। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारियों ने सरकार को ज्ञापन सौंप कर 7 अक्तूबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग की थी।

पहले मिलता था अवकाश

वाल्मीकि समाज का कहना है कि, पहले इस दिन सरकारी अवकाश होता था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। अब सीएम योगी के ऐलान के बाद 2025 से एक बार फिर वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की परंपरा शुरू होने जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें- CM Yogi: योगी सरकार की इस बड़ी योजना से एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?