Irfan Pathan Return: IND vs ENG टेस्ट सीरिज में इरफ़ान की धमाकेदार वापसी, ये काम करते आएंगे नजर

Irfan Pathan Return

Irfan Pathan Return:  आगामी 20 जून से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। इस सीरिज के साथ भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफ़ान पठान की धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। इरफ़ान ने 2020 में क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था और कमेंट्री को अपना प्रोफेशन बना लिया था, लेकिन उन पर निजी द्वेष में कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने के आरोप लगने लगे। इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उसी पर सक्रिय रहने लगे। खैर अब इरफ़ान पठान एक बार फिर से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के कमेंट्री पैनल में नजर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें- India-England Test Series: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, जमकर की प्रैक्टिस

कमेंट्री पैनल में आएंगे नजर

IND vs ENG

रिपोर्ट एक मुताबिक, इरफ़ान पठान के अलावा सबा करीम, आरपी सिंह, आशीष नेहरा , विवेक राजदान और अजय जड़ेजा भी कमेंट्री पैनल में नजर आएंगे। ये सीरिज इरफ़ान पठान की वापसी के अलावा कई मायनों में खास है। इस बार टीम इंडिया रोहित और विराट जैसे दिग्गजों के बगैर मैदान में उतरेगी। शुभमन गिल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला है। ऐसे में पूरे देश की नजर शुभमन पर होगी। वहीं, इंग्लिश कमेंट्री पेनल में सुनील गावस्कर, माइकल वॉन, हर्षा भोगले, चेतेश्वर पुजारा और नासिर हुसैन नजर आएंगे।

झेल चुके हैं आईपीएल बैन

Irfan Pathan Return

बता दें कि, इरफ़ान को आईपीएल 2025 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इससे पहले जब वे कमेंट्री करते थे, तो उन पर कथित तौर पर आरोप लगे थे कि वे अपने निजी द्वेष को कमेंट्री बॉक्स में लाकर कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ बोल रहे थे। फ़िलहाल पठान अपने यू ट्यूब चैनल पर खूब सक्रिय रहते हैं।

टीम इंडिया को दिला चुके हैं ऐतिहासिक जीत 

Irfan Pathan Return

इरफान पठान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी घातक स्विंग गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं। उन्होंने अपने करियर में 120 ODI मैच खेले, जिनमें 1,544 रन बनाने के साथ 173 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा 29 मैचों के टेस्ट करियर में उन्होंने 100 विकेट लिए और 1,105 रन बनाये। इरफ़ान में 24 टी20 मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उन्होंने 28 विकेट झटके।

 

इसे भी पढ़ें-  India-England Test Series की प्लेइंग 11 में इन 4 प्लेयर्स की जगह पक्की, इन्हें बैठना पड़ सकता है बाहर

Read more