नई दिल्ली। बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए को कड़ी टक्कर देकर देश को एक मजबूत विपक्ष देने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गांधी परिवार के एकलौते सुपुत्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। वैसे तो राहुल गांधी हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने जम्मू कश्मीर व हरियाणा (Haryana) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसने राजनीतिक हलकों ने भूचाल ला दिया है। अपने अमेरिका दौरे के बीच ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में उनकी जीत होगी। राहुल गांधी का ये बयान अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इसे भी पढ़ें- Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, पैसे से भर जाएगी तिजोरी
जीत का गुणा भाग बैठने में जुटी पार्टियां
गौरतलब है इलेक्शन कमीशन ने इन दोनों ही राज्यों में चुनाव कराने का ऐलान करने के साथ ही चुनाव और मतगणना की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीन चरण में यानी 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं जबकि हरियाणा में एक चरण में यानी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से राजनीतिक पार्टियां दोनों ही राज्यों में जीत का गुणा भाग बैठाने में जुट गई हैं। साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में राहुल गांधी ने भी अमेरिका से हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है। रायबरेली सांसद ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों जगहों पर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
संस्थानों को नुकसान पहुंचा रही बीजेपी
उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस ने हमारे संस्थानों को जो नुकसान पहुंचाया है उसे दूर करना आसान नहीं है, लेकिन उसे सही करने की पूरी कोशिश की जाएगी, हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा, इसमें समय लगेगा लेकिन इस चुनाव में हम बीजेपी को शिकस्त जरूर देंगे। कांग्रेस नेता इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता पक्ष, विपक्ष को परेशान करने और उन्हें हतोत्साहित करने के तमाम हथकंडे अपना रहा है, उन्हें रोकने के लिए जांच एजेंसियों का खुला इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इन सबसे से डरने वाला नहीं है, वह हर मुश्किल का सामना करेगा। राहुल गांधी ने कहा, असली चुनौती संस्थानों को फिर से तटस्थ बनाने की ही है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में यानी 18 सितंबर को प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण यानी 25 सितंबर को 26 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जायेंगे। तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर जनता अपना नेता चुनेगी।
इसे भी पढ़ें- NMF की रिपोर्ट: जिन्दा है ओसामा बिन लादेन का बेटा, अलकायदा को फिर से कर रहा है मजबूत