ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमिकॉन इंडिया 2024 (SEMICON India 2024) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारत के लिए चिप हमारी करोड़ों आकांक्षाओं को पूरा करने का बड़ा जरिया है। आज के समय में भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है और इसी चिप पर हमने दुनिया के सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया है। पीएम ने कहा, भारत में लास्ट माइल डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए ये छोटी सी चिप बेहद उपयोगी बन गई है।
इसे भी पढ़ें- Haryana, J&K Assembly Elections 2024: कौन जीतेगा हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव, राहुल ने की भविष्यवाणी
भारत जानता है तकनीकी का स्वाद
अपने भाषण में पीएम ने ये भी कहा कि भारत दुनिया का आठवां ऐसा देश है, जहां ग्लोबस सेमीकंडक्टर से जुड़ा यह आयोजन हो रहा है। भारत में आने का ये सही समय है, आप सही समय पर सही जगह पर आये हैं। उन्होंने कहा, हम सेमीकंडक्टर से जुड़े ढांचे पर भी फोकस कर रहे हैं, यह त्रिआयामी है, इसमें सुधारवादी सरकार, बढ़ता मैन्यूफैक्चिंग बेस और तीसरा उभरता बाजार है। पीएम ने कहा, ये एक ऐसा बाजार है जो तकनीक के स्वाद को भलीभांति जानता है। थ्रीडी पावर ऐसा बेस हैं जो हर जगह नहीं मिलता है।
अभी कई प्रोजेक्ट हैं पाइप लाइन में
प्रधानमंत्री ने कोरोना काल के दौर को याद करते हुए कहा कि करोना महामारी में जब दुनिया भर के मजबूत बैंकिंग सिस्टम भी चरमरा गए थे तब भी भारत की बैंकिंग व्यवस्था ने शानदार काम किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो चल रहा है उसे वैसे ही चलने दिया जाए… आज का युवा भारत इस भावना पर नहीं चलता। आज का भारत चिप की संख्या बढ़ाने, भारत में उत्पादन बढ़ाने आदि पर भरोसा करता है। उन्होंने कहा, हमने सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। भारत सरकार 50 फीसदी सहायता दे रही है और राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर मदद कर रही हैं। भारत की शानदार नीतियों के बदौलत ही कम समय में 1.5 ट्रिलियन से ज्यादा के निवेश हो चुके हैं। वर्तमान समय में कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं।
इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में जमा पानी, तीसरे दिन भी रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच