



नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सरकार के तीसरे कार्यकाल का सौ दिनों का लेखा जोखा पेश किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं। उन्होंने कहा, जनता ने तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। शाह ने कहा, बीते 60 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश की राजनीति में स्थिरता का माहौल है और देश हित में बड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं। नीतियों की दिशा, गति और क्रियान्वयन को जिस तरह से बीजेपी सरकार ने 10 साल तक बरकरार रखा है वह 11वें साल में भी बरकरार रहेंगी। हालांकि ये काम आसान नहीं था लेकिन हमारी सरकार ने कर दिखाया है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना से भी खतरनाक है ये वायरस, केरल में पसार रहा पांव, एक्सपर्ट्स ने दी बचने की सलाह
मजबूत हुईं देश की सीमाएं
गृहमंत्री ने कहा, पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत की बाहरी सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने का काम किया है। मोदी सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि अब भारत एक सुरक्षित राष्ट्र बन गया है। देश सीमाएं अब सुरक्षित हैं और दुश्मनों को भी मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। शाह ने कहा, हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई शानदार काम किये हैं। जब हमारी सरकार ने मेक इन इंडिया लॉन्च किया था, तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था, लेकिन आज मैं गर्व से कहता हूं कि भारत दुनिया का सबसे पसंदीदा विनिर्माण केंद्र बन चुका है।
इसे भी पढ़ें- Delhi CM Resignation: सुप्रीम कोर्ट ने बांधे हाथ, सीएम पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए केजरीवाल
किसानों को मिल रहा लाभ
उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे कर लिए हैं, और लगभग 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की भी शुरुआत कर दी गई है। इनमें से एक है महाराष्ट्र के वधवान में 76 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला मेगा पोर्ट, जो पहले दिन से ही विश्व के 10 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल हो जायेगा। शाह ने कहा पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान योजना से देश के करोड़ों किसानों को लाभ हो रहा है और वे ससम्मान जीवन यापन कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों से मध्यम वर्ग को भी इन 100 दिनों में कई बड़ी राहत मिली है। अब सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं वन रैंक वन पेंशन का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनका सीधा लाभ मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने किया सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान, इन्हें मिल सकती है दिल्ली की जिम्मेदारी