



नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखा है और राहुल गांधी के उन अमर्यादित बयानों का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की है। नड्डा ने ये पत्र खरगे (Kharge) के उस पत्र के जवाब में लिखा है, जो उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए भेजा था, साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयानों का जिक्र किया था।
इसे भी पढ़ें- ‘इमरजेंसी’ को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट ने कंगना को किया तलब, जानें क्या है मामला
सच से कोसों दूर हैं आपकी बातें: नड्डा
नड्डा ने खरगे को भेज गए पत्र में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए खरगे को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, आदरणीय खरगे जी, आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने फेल प्रोडक्ट को एक बार फिर से पोलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में हैं और इसके लिए आपने पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है, उसे पढ़ने के बाद मुझे ऐसा लगा कि आपकी बातें सच से कोसों दूर हैं।
फेलियर प्रोडक्ट हैं राहुल
नड्डा ने आगे लिखा, आपके भेजे हुए पत्र को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि आप राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के बयानों और करतूतों को भूल गए हैं या फिर उसे अनदेखा कर रहे हैं। यही वजह है कि ये पत्र मैं आपको लिख रहा हूं और उनकी करतूतों को विस्तार से बता रहा हूं। उन्होंने लिखा- खरगे जी अपने सलेक्टिव तरीके से राहुल गांधी का पक्ष रखा है तो मैं भी उन्हीं से अपनी बात शुरू कर रहा हूं, जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ हो, उस राहुल गांधी को आप कैसे सही ठहरा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi CM: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर
खरगे जी आपको आत्ममंथन करना चाहिए था: नड्डा
नड्डा में आगे लिखा- राहुल तो राहुल, उनकी माता जी सोनिया गांधी ने भी देश के प्रधानमंत्री को लेकर कई अमर्यादित बयान दिए हैं। उन्होंने तो पीएम को मौत का सौदागर तक कह दिया। इन सभी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का तो आप और आपकी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे और अब पीएम से भी ऐसा करने की उम्मीद कर रहे हैं। नड्डा ने लिखा- कांग्रेस उस वक्त राजनीतिक शुचिता की बातें क्यों भूल गई थी? जब राहुल गांधी ने सरेआम ‘मोदी की छवि को खराब करने वाली बात कही थी। उन्होंने लिखा- खरगे जी मैं ये समझता हूं अपने नित्य निरंतर फेल प्रोडक्ट का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आपको इन चीजों पर आत्ममंथन भी करना चाहिए था।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिए थे। इसी के जवाब में नड्डा ने खरगे को पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, पेश किया 100 दिन का लेखा जोखा