आजकल मोटापा एक ऐसी समस्या हो गई है जिससे लगभग हर कोई परेशान है। (Weight Loss) इससे छुटकारा पाने के लिए लोग डाइटिंग करते हैं। लंबी दौड़ लगाते हैं और जिम में भी घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इसका फायदा मिलता है। वहीं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास वर्क आउट करने का भी टाइम नहीं होता है, लेकिन अब मार्केट में एक ऐसी गोली आ गई है, जिसका सेवन करके मोटापे से छुटकारा पाया जा सकता है। इस दावा का नाम है ओज़ेम्पिक (Ozempic)।
इसे भी पढ़ें- दिल की बीमारियों से रहना है दूर तो जरूर अपनाएं ये चार आदतें, पास भी नहीं फटकेगा बैड कोलेस्ट्रॉल
मिल चुकी है अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मंजूरी
दावा किया जा रहा है कि ये दवा तेजी से वजन घटाती है। इस दवा के जरिये आप भी दुबले-पतले फिट बन सकते हैं लेकिन इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या है ओजेम्पिक है और क्या सच में ये वजह घटाने में कारगर है। ओजेम्पिक को सेमाग्लूटाइड के नाम से जाना जाता है। इसे 18 साल से ज्यादा उम्र के टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के इलाज के लिए साल 2017 में अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मंजूरी मिली थी। इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही किया जाता है। ये दवा इंसुलिन बढ़ाने काम करती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ये दवा वजन घटाने के लिए अधिकृत नहीं है लेकिन कई बार डॉक्टर इसे खाने की सलाह दे देते हैं।
शरीर पर कैसे काम करती है ओजेम्पिक
डॉक्टर्स की मानें तो ये दवा शरीर में नेचुरल तरीके से उत्पादित हार्मोन की नकल करती है और जैसे-जैसे हार्मोन का लेवल बढ़ता है, मॉलीक्यूल ब्रेन में जाते हैं और बताते हैं कि पेट भर गया है। यह खाने को शरीर से निकलने में लगने वाले समय को बढ़ा देता है और पाचन भी कम कर देता है, जिससे इंसान को भूख नहीं लगती है और वजन घटने लगता है। दरअसल यह बेरिएट्रिक सर्जरी की तरह काम करता है।
इसे भी पढ़ें- सांस की बीमारी से हैं परेशान, तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ जाएगी समस्या
क्या सच में घटता है वजन
अध्ययन में पता चला है कि ओजेम्पिक में एक्टिव सेमाग्लूटाइड वजन घटाने में असरदार भूमिका निभाता है। हालांकि, अगर बेहतर रिजल्ट पाना है तो अपनी लाइफ स्टाइल में हेल्दी-पौष्टिक डाइट और एक्सरसाइज को भी शामिल करनी जरूरी है। डॉक्टर्स कहते हैं कि मोटापा कम करने के लिए सिर्फ ओजम्पिक पर ही निर्भर रहना ठीक नहीं है। इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
कितने समय में कम होता है वजन
सेमाग्लूटाइड से आप कितनी जल्दी मोटापे से मुक्ति पा सकते हैं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये इंसान में अलग-अलग हो सकता है। हालांकि इसका असर कुछ हफ्ते में दिखाई देने लगता है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह कैलोरी को कम करने और भूख को दबाने का काम करती है। इससे कई नुकसान भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर भी ला सकता है आंखों में आंसू, इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम