



नई दिल्ली। बीते कुछ वर्षों से डिजिटल लेन देन में काफी तेजी आई है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हर जगह यूपीआई (UPI) ने लेन देन होने लगा है। अब यूपीआई लेन देन को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में डिजिटल भुगतान का मूल्य बढ़कर 1,669 लाख करोड़ रुपये हो गया। मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान डिजिटल भुगतान की लेनदेन की संख्या 8,659 करोड़ तक पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें- Business News: आईपीओ लाने की तैयारी में हैं ये दो कंपनियां, आप भी कर सकते हैं निवेश
डिजिटल भुगतान में हुआ शानदार इजाफा
यूपीआई लेनदेन का मूल्य 138 फीसदी की सीएजीआर (वार्षिक वृद्ध दर) से 2017-18 के 1 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 2023-24 में 200 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा पिछले 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त वित्त वर्ष 2024-25) में यूपीआई लेन-देन का कीमत बढ़कर 101 लाख करोड़ रुपये हो गई। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी के बयान में कहा गया है कि भारत में डिजिटल भुगतान में शानदार इजाफा हुआ है।
डिजिटल भुगतान लेनदेन की कुल संख्या वित्त वर्ष 2017-18 के 2,071 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 18,737 करोड़ हो गई। मंत्रालय ने यह भी बताया कि यूपीआई भारत के डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की आधारशिला बना हुआ है। इसने देश में डिजिटल भुगतान में क्रांति ला दी है।
इसे भी पढ़ें- Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर भी ला सकता है आंखों में आंसू, इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम