Home » Home » कानपुर में फिर से ट्रेन डिरेल करने की कोशिश, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी

कानपुर में फिर से ट्रेन डिरेल करने की कोशिश, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी

News Portal Development Companies In India
KANPUR

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया। दरअसल, शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। ट्रेन जैसे ही यहां प्रेमपुर स्टेशन के पास लूप लाइन पर पहुंची, तभी ट्रेन के लोको पायलट और सहायक पायलट को ट्रैक पर रखा सिलेंडर दिख गया और उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को घटना की सूचना दी।

इसे भी पढ़ें- शातिर दिमाग: पहले की गर्भवती किशोरी की हत्या, फिर परिजनों के साथ जुट गया तलाश में, खुद तहरीर भी लिखी

सुरक्षा टीमें पहुंचीं मौके पर

TRAIN ACCEDENT

मामले की खबर मिलते ही रेलवे आईओडब्लू व सुरक्षा बलों सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंची और सिलेंडर की जांच पड़ताल कर उसे ट्रैक से हटाया। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर सिलेंडर ट्रेन को सिंग्नल मिलने के कुछ समय पहले ही रखा गया था लेकिन कोई हादसा होता इससे पहले ही लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट ने सिलेंडर देख लिए और ट्रेन रोक दी।

घटना की जांच  के आदेश

घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह 5:50 की है। जांच में पता चला कि यह एक पांच लीटर का खाली सिलेंडर है, जो ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा हुआ था। फ़िलहाल इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गये हैं। मौके पर  पहुंचे आलाधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया है।

इसे भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: शादी तय होने से नाराज प्रिंस ने चढ़ाई कार, कहा- ‘कोई पछतावा नहीं है’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?