Home » Home » Jammu & Kashmir Assembly Election: जनता ने आतंकवाद को दिखाया ठेंगा, राजौरी, पुंछ और रियासी में जमकर बरस रहे वोट

Jammu & Kashmir Assembly Election: जनता ने आतंकवाद को दिखाया ठेंगा, राजौरी, पुंछ और रियासी में जमकर बरस रहे वोट

News Portal Development Companies In India
Jammu & Kashmir Assembly Election

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण में राज्य के छह निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा श्रीनगर की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा सबसे अधिक आतंकवाद से प्रभावित बडगाम में पांच, रियासी में छह, पूंछ में तीन और गांदर बेल में दो सीटों पर मतदान हो रहे हैं। यहां सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं। वहीं खुफियां एजेंसियां भी पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए हैं। आलम ये है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

इसे भी पढ़ें- UP By Polls 2024 लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, इन सीटों पर उतारे पर्यवेक्षक

विशेष मतदान  केंद्र भी बनाये गये हैं

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान कराने का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के तीन जिलों गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम की 15, जम्मू के तीन जिले राजोरी, रियासी और पुंछ की 11 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने 3502 बूथ बनाये हैं, जिनमें से 1056 शहरी क्षेत्र और 2446 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इसमें से 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित कए गये हैं। इनमें 26 पिंक मतदान केंद्र हैं, जिन्हें महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

कड़ा पहरा दे रहे हैं पुलिस और सेना के जवान

इसी तरह 26 केंद्र दिव्यांग कर्मियों और 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही 26 हरित मतदान केंद्र और 22 विशिष्ट मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस और सेना के जवान कड़ा पहरा दे रहे हैं। मतदान के इस दूसरे चरण में श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजोरी जिले में 34, गांदरबल जिले में 21, रियासी जिले में 20 और पुंछ 25, उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव

इस चरण में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों समेत की कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जैसे कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना आदि की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दो सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग सीट से मैदान में हैं जबकि रवींद्र रैना राजोरी जिले की नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। रैना इस सीट से 2014  में चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार यहां से जीतना उनके लिए चुनौती भरा है।

रविन्द्र रैना के लिए चुनौती होगा जीत कायम रखना

इनके अलावा चुनाव मैदान में उतरने वाले अन्य प्रमुख चेहरों में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (छानपोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ) और चौधरी जुल्फिकार अली (बुद्धल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सुरनकोट) मैदान में हैं। जुल्फिकार और मुश्ताक बुखारी दोनों भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल, कहा- ‘क्या PM मोदी के डर पैदा करने वाले कामों से सहमत है RSS’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?