Home » आज फोकस में » Hezbollah-Israel War: हिजबुल्लाह की कमर तोड़ रहा इजराइल, पहले नसरुल्लाह और अब नबील काऊक को किया ढेर

Hezbollah-Israel War: हिजबुल्लाह की कमर तोड़ रहा इजराइल, पहले नसरुल्लाह और अब नबील काऊक को किया ढेर

News Portal Development Companies In India

इजराइल। अपने पड़ोसी देशों में फल फूल रहे आतंकवाद का सफाया करने में जुटे इजराइल (Israel) ने गाजा पट्टी में हमास को तहस-नहस करने के बाद अब लेबनान की तरफ अपना रुख कर लिया है। वह वहां हिजबुल्लाह के ठिकानों पर धुआंधार मिसाइलें बरसा रहा है। इजराइली सेना ने रविवार को हिजबुल्लाह के कमांडर नबील काऊक को मार गिराया है। हालांकि हिजबुल्लाह की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उसके समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक प्रकट कर रहे हैं। वहीं इजराइल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उसकी सेना ने हिजबुल्लाह कमांडर नबील काऊक को ढेर कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में बोले बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार, कहा- ‘रोहिंग्याओं को वापस भेजना ही है संकट का एकमात्र समाधान

नबील 1980 के दशक में शामिल हुआ था संगठन में

Hezbollah-Israel War

बता दें कि इजराइली सेना ने इससे पहले शुक्रवार को हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्लाह को भी एक मिसाइल हमले में मौत के घाट उतार दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नबील काऊक हिजबुल्लाह की केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख के रूप में  काम करता था। नाबिल काऊक के बारे में जानकारी देते हुए इजराइली सेना (IDF) ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘नबील काऊक 1980 के दशक में हिजबुल्लाह  में शामिल हुआ था और वो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता का सबसे अहम स्रोत माना जाता था, उसने हिजबुल्लाह के ऑपरेशनल काउंसिल में दक्षिणी क्षेत्र के डिप्टी कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर और ऑपरेशनल काउंसिल के डिप्टी कमांडर के तौर पर काम किया था।

 

IDF ने हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को किया ढेर

आईडीएफ ने आगे लिखा- ‘वह आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के कमांडरों पर हमला कर उन्हें खत्म करने का काम जारी रखेगा। उसने ये भी लिखा कि, ‘इजराइल के नागरिकों को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि  ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने हमास के समर्थन में कई बार इजराइल पर हमले किये थ। ऐसे में अब इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। उसके इस हमले में हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर ढेर हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में ‘हेलेन’ ने मचाई तबाही, 44 लोगों की मौत, कई इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

नसरुल्लाह का उत्तराधिकारी था नबील 

Hezbollah-Israel War

इजरायली सेना ने एक्स पर ये भी बताया कि ‘नबील काऊक ईरान समर्थित आतंकवादी समूह का एक प्रमुख व्यक्ति था और हसन नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी था।’ इजरायली सेना की ओर से जारी  की गई पोस्ट में कहा गया है कि ‘हिजबुल्लाह की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और इसकी केंद्रीय परिषद के सदस्य काऊक को सैन्य खुफिया जानकारी के सटीक निर्देश के तहत इजरायली लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया और ढेर कर दिया। आईडीएफ ने ये भी बताया कि ‘इजराइली सेना ने नबील काऊक और नसरल्लाह सहित, हिजबुल्लाह के नौ सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडरों को मौत को घाट उतार दिया है।

लेबनान में पांच दिन के शोक का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,लेबनान में रविवार को 5 दिन के शोक का ऐलान किया गया है, एक दिन पहले इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। इसी के चलते देशभर में सभी दुकानें, व्यवसाय और सरकारी कार्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे। नसरुल्लाह की जगह अब हाशेम सफीद्दीन लेगा। सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई है।

इसे भी पढ़ें- भारत के इस कदम से तिलमिलाया चीन, अरुणाचल प्रदेश की एक चोटी पर ठोंक दिया दावा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?