Home » आज फोकस में » भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक बना पाक का स्टेट गेस्ट, मुसलमानों को उकसाया जिहाद के लिए

भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक बना पाक का स्टेट गेस्ट, मुसलमानों को उकसाया जिहाद के लिए

News Portal Development Companies In India
jakir naik

पाकिस्तान।  भारत से भगोड़ा घोषित किया जा चुका इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) इन दिनों पाकिस्तान का चीफ गेस्ट बना है। उसने वहां से इजराइल और भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। साथ ही उसने वहां मुसलमानों को जिहाद के लिए भी उकसाया। उसने इजराइल के खिलाफ जिहाद करने की पुरजोर वकालत की और दुनिया भर के मुसलमानों को इसमें शामिल होने को कहा।

इसे भी पढ़ें- जाकिर नाइक के उकसावे में न आएं भारत के मुसलमान, वक्फ बिल को लेकर किया जा रहा गुमराह

मुसलमानों को दी जिहाद करने की सलाह

ये बातें जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में वह बतौर स्टेट गेस्ट मौजूद रहा। कार्यक्रम में उसने मुसलमानों को भारत और इजराइल के खिलाफ भड़काया और उन्हें जिहाद का रास्ता अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में बोलते हुए जाकिर नाइक ने कहा, मुसलमानों को इजराइल में तब तक जिहाद जारी रखना चाहिए, जब तक कि यहूदी पूरी तरह से ख़त्म न हो जाएं। उसने येरुशलम स्थित अल अक्सा मस्जिद का भी जिक्र किया और उसे इस्लाम का तीसरा सबसे बड़ा पवित्र स्थल बताया।

 

देवबंदी विद्वान तकी उस्मानी के फतवे का भी समर्थन किया

उसने कहा, आज मुसलमान गाजा में जो कर रहे हैं, वे अपना फर्ज कर रहे हैं। वे दुनिया के सबसे पवित्र स्थल की रक्षा कर रहे हैं।  जाकिर ने मुसलमानों को इजराइल के खिलाफ जिहाद में शामिल होने को उनका फर्ज बताया और कहा, ऐसा करना अनिवार्य है। इसके अलावा उसने देवबंदी विद्वान तकी उस्मानी के उस फतवे का भी समर्थन किया है, जिसमें इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने को कहा गया था। यहां हैरान करने वाली बात ये है कि ये भड़काऊ भाषण वह पाकिस्तान के धार्मिक मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दे रहा था।

कहीं कोई साजिश तो नहीं रच रहा पाकिस्तान 

jakir naik

इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेड और भगोड़ा घोषित किये गये इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया था। अपने इस पाकिस्तान दौरे के दौरान वह इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में जनता से रूबरू होगा और लेक्चर देगा। आशंका जताई जा रही है कि जाकिर के पाकिस्तान दौरे के पीछे कोई बड़ी वजह है। कहीं पाक  कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा है। ये कयास इसलिए भी लगाये जा रहे हैं क्योंकि जाकिर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और उनके सहयोगी राणा मशहूद गये थे।

बताया जा रहा है कि जाकिर नाइक करीब तीन दशक बाद पाकिस्तान आया है।  इससे पहले वह साल 1992  में पाकिस्तान गया था।  उस वक्त उसने वहां के धार्मिक विद्वान डॉ. इसरार अहमद से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें- Israel Lebanon War: मिडिल ईस्ट में कभी भी छिड़ सकती है जंग, नसरुल्लाह की मौत के बाद भारत-पाक में मचा बवाल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?