Home » आज फोकस में » Gold Prices: सोने में करना चाहते हैं निवेश, तो देर न करें, जल्द बढ़ने वाला है रेट

Gold Prices: सोने में करना चाहते हैं निवेश, तो देर न करें, जल्द बढ़ने वाला है रेट

News Portal Development Companies In India
Gold Prices

Gold Prices: सोने-चांदी को लेकर भारत के लोगों का प्यार कभी कम नहीं होता है। यहां साल भर में कई ऐसे पर्व आते हैं जब लोग सोना खरीदते हैं। जैसे कि धनतेरस और अक्षय तृतीया। वहीं दीवाली, दशहरा, नवरात्रि और छठ पर भी सोने-चांदी की भारी डिमांड होती है। इसके अलावा शादियों के सीजन में भी गोल्ड खूब ख़रीदा जाता है। शादियों के सीजन में तो गोल्ड और सिल्वर का कारोबार करोड़ों-अरबों में जाता है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस बार बदला हुआ नजर आएगा IPL, BCCI ने लिए ये तीन अहम फैसले

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले समय में सोने-चांदी के दामों में और तेजी आने वाली है। इसकी मुख्य वजह ईरान-इजराइल वार है। इसके साथ ही भारत में त्योहारी सीजन में भी बड़े स्तर पर सोना खरीदा जाता है। ऐसे में जैसे-जैसे मांग बढ़ती है, वैसे-वैसे सर्राफा बाजार की रौनक भी बढ़ती है। साल 2024 बीतने में अभी 3 महीने का समय बचा है लेकिन सोना अभी तक 19.80 फीसदी का रिटर्न अभी तक दे चुका है।

 3000 डॉलर तक पहुंचेंगे सोने के दाम 

सोने की कीमतों को लेकर सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स और  BMI की रिपोर्ट सामने आई है। तीनों रिपोर्ट्स में इस बात को स्वीकार किया गया है कि सोने के दामों में आगामी दिसंबर महीने तक 3000 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम  2678.70 डॉलर प्रति औंस पर हैं। इस लिहाज से  3000 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना बन रही है।  3000 डॉलर प्रति औंस का गोल्ड रेट आपको ज्यादा लग सकता है लेकिन सच बात ये है कि सोने को हमेशा सेफ इंवेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है। कई बार वैश्विक अनिश्चितता के दौर में सोना काफी मजबूत सपोर्ट बनकर उभरता है। केवल गोल्डमैन सैक्स ने सोने के दाम 2900 डॉलर से ज्यादा रहने का अनुमान जताया है।

मिलेगा 12% का रिटर्न 

बता दें कि ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग का असर बाजारों पर भी देखने को मिलेगा।  इसका सबसे ज्यादा फायदा सोने के कारोबारियों को होगा। अगर आप अभी सोना खरीदते हैं तो दिसबंर के आपको इसके अच्छे रेट मिलेंगे। कहने का मतलब ये हैं कि दिसंबर तक इसमें 12 फीसदी तक और रिटर्न मिल सकता है।  ईरान-इजराइल युद्ध के अलावा और भी कई तथ्य हैं जिसकी वजह से दिसंबर तक सोने की कीमतों ने तेजी आने की उम्मीद है। जैसे कि ग्लोबल उठापटक के दौर में सोना हेजिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंक से लेकर बड़े-बड़े संस्थान तक इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से सोना खरीदते हैं।

जंग के दौरान भारत में महंगा हो जाता है सोना

जंग के दौरान भारत में सोने के दामों में तेजी आती है। इसका ज्वलंत उदाहरण है रूस-यूक्रेन युद्ध। फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4.55 फीसदी बढ़े थे, लेकिन भारत में सोने के दामों में करीब 8.5 फीसदी का उछाल देखा गया था। बता दें कि भारत में इस समय सोने के दाम  76315 रुपये प्रति 10 ग्राम (MCX Price) पर हैं, लेकिन दिसंबर तक ये 85 हजार के आंकड़े को पार कर सकता है। ऐसे में  निवेश करने वालों को काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- गोल्ड लोन में सामने आई लापरवाही, RBI ने दी कार्रवाई की हिदायत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?