Home » Home » महाकुंभ 2025: प्रयागराज में नहीं लगेगी शराब-मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में नहीं लगेगी शराब-मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी

News Portal Development Companies In India
Mahakumbh 2025

लखनऊ। अगले साल यानी 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की तैयारियां तेज हो गई हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे थे। वहां उन्होंने संगम घाट पर मां गंगा की आरती उतराने के बाद महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की थी और लोगो लांच किया था। अब खबर आ रही है कि इस बार के महाकुंभ में शराब पीने और मांसाहार करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी  नहीं लगाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने लांच किया महाकुंभ-2025 का लोगो, प्रयागराज में उतारी मां गंगा की आरती

DGP मुख्यालय ने जारी किये निर्देश

इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज को दिशा-निर्देश दे दिया है। डीजीपी मुख्यालय ने कमिश्नरेट और रेंज से इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है।साथ ही ये भी निर्देश दिया है कि जिन भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी महाकुंभ में लगाईं जाये, उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु  को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये हैं।

आयु सीमा भी हुई तय 

डीजीपी मुख्यालय की तरफ से एडीजी स्थापना संजय सिंघल को जारी किये गये पत्र के मुताबिक महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की आयु  40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी की आयु 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Swapna Shastra: नवरात्रि में दिख जाये अगर ये सपना, तो समझ लीजिये मातारानी नाराज हैं आप से

व्यवहार कुशल और चैतन्य पुलिसकर्मी को भेजे महाकुंभ में 

पत्र में ये भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी महाकुंभ में न लगाईं जाये जो प्रयागराज के मूल निवासी हो। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों को भी महाकुंभ में न भेजा जाये जो शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो। महाकुंभ में ऐसे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये जो व्यवहार कुशल और चैतन्य हों।

मांगें गये नाम

डीजीपी मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा गया है।

15 पीपीएस अफसर किए संबद्ध

इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए 15 पीपीएस अफसरों को भी एसपी कुंभमेला क्षेत्र के साथ संबद्ध किया है। इनमें तीन एएसपी दिनेश कुमार द्विवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी के नाम शामिल हैं। इसी तरह 12 डिप्टी एसपी भेजे गए हैं, जिनमें विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्य, महिपाल सिंह, अभिषेक यादव, रंजीत यादव, रजनीश कुमार यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह यादव, विजय प्रताप यादव-2, पवन कुमार-2, विनोद कुमार दुबे, विजय सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी को आगामी 15 अक्तूबर तक प्रयागराज पहुंचने के आदेश दे दिए गये हैं।

इसे भी पढ़ें- सूनी कोख भरता है मथुरा का ये मंदिर, बस करनी होती है सात रविवार पूजा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?