Home » अंतर्राष्ट्रीय » Israel Hamas War: इजराइल का दावा, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार

Israel Hamas War: इजराइल का दावा, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार

News Portal Development Companies In India
Israel Hamas War

इजराइल। सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल (Israel Hamas War) पर किये गये हमले के बाद से इजराइल लगातार अपने दुश्मनों पर कहर बरपा रहा है। वह हमास, हिजबुल्लाह और हूती समेत अन्य आतंकी संगठनों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसा रहा है। हालांकि दुनिया के कई देश उसकी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस समय वह किसी की नहीं सुन रहा है। उसका कहना है कि वह आतंकी संगठनों का अब  नामो निशान मिटाकर ही दम लेगा।

इसे भी पढ़ें- बिना इजराइल का नाम लिए भारत ने जताई चिंता, कह दी ये बड़ी बात

पुख्ता पहचान में जुटी IDF

 इजराइल ने लेबनान में हुए हमले में हिजबुल्लाह चीफ को ढेर करने का बाद आज 17 अक्टूबर को दावा किया कि गाजा में आईडीएफ ने ऑपरेशन में हमास के तीन और लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया है। इजराइल ने कहा, उसे शक है कि मरने वालों में एक हमास का चीफ याह्या सिनवार भी है। अब इजरायल की सेना गाजा में मारे गये हमास के लड़ाकों की पुख्ता पहचान करने में जुट गई है।

 

इमारत में नहीं मिले बंधकों के सबूत

Israel Hamas War

आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, “गाजा पट्टी में आईडीएफ ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। आईडीएफ और आईएसए को शक है  कि इनमें से एक याह्ना सिनवार है। हालांकि अभी हम इसकी पूरी जानकारी हासिल कर रहे हैं। अभी आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती है। आईडीएफ ने आगे लिखा, जिस इमारत में आतंकवादी मारे गए, वहां बंधकों का कोई निशान नहीं था। इजराइली सुरक्षाबल इलाके में सावधानी पूर्वक काम कर रहे हैं और बंधकों को तलाश रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Iran Israel Conflict: मिडिल ईस्ट में बढ़ी युद्ध की आशंका, ईरानी हमले के बाद इजराइल दाग रहा ताबड़तोड़ मिसाइलें

हमास की तरफ से नहीं आई कोई टिप्पणी

Israel Hamas War

वहीं दूसरी तरफ हमास की तरफ से अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हालांकि हमास से जुड़ी बेवसाइट अल-मजद ने फिलिस्तीनियों से सिनवार से जुड़ी जानकारी के लिए इन्तजार करने को कहा है। बता दें कि ये वेबसाइट आम तौर पर  हमास के सुरक्षा मुद्दों से जुड़ी सामग्री प्रकाशित करती है।

कराया जा रहा DNA परीक्षण 

वहीं इजराइल आर्मी रेडियो ने कहा है कि यह घटना दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में एक जमीनी ऑपरेशन के दौरान हुई। यहां आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में इजरायली बलों ने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया और उनके शव अपने साथ ले गये। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों में एक हमास का चीफ याह्ना सिनवार है।  फ़िलहाल उसका डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इज़राइल के पास सिनवार का इज़राइली जेल में बिताए समय का डीएनए सेंपल मौजूद है।

इसे भी पढ़ें- Hezbollah-Israel War: हिजबुल्लाह की कमर तोड़ रहा इजराइल, पहले नसरुल्लाह और अब नबील काऊक को किया ढेर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?