Home » आज फोकस में » वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में हंगामा, TMC और BJP सांसद के बीच हुई तीखी बहस, कल्याण बनर्जी के हाथ में लगी चोट

वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में हंगामा, TMC और BJP सांसद के बीच हुई तीखी बहस, कल्याण बनर्जी के हाथ में लगी चोट

News Portal Development Companies In India
WAQF BOARD

नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को लेकर मंगलवार 22 अक्टूबर को हुई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। ये हंगामा इतना बढ़ा कि कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर टेबल पर रखी कांच की पानी की बोतल इतनी तेज से पटकी कि वह समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तरफ उछल कर चली गई। वहीं इस घटना में खुद बनर्जी के हाथ में चोट लग गई और उन्हें टांके लगवाने पड़े। इस बीच जगदंबिका पाल ने जैसे-तैसे मामले को संभाला और कुछ देर के लिए बैठक टाल दी।

इसे भी पढ़ें- Delhi AQI Today: जहरीली हुई दिल्ली की हवा, विशेषज्ञ बोले-‘सर्तक रहें, हो सकती है सांस संबंधी समस्या’

वायरल हुआ घटना का वीडियो 

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान सेवानिवृत्त न्यायाधीश गांगुली और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हो गई और कल्याण बनर्जी ने गुस्से में मेज पर रखी पानी की बोतल इतनी तेज पटकी कि उनके हाथ में भी चोट लग गई। हालांकि उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया उनके हाथ पर चार टांके लगे है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कल्याण बनर्जी को चिकित्सा देखभाल के बाद एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख संजय सिंह वापस सम्मेलन कक्ष में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

बिना बारी आये बोलना चाहते थे TMC सांसद 

बताया जा रहा है कि ये बहस जेपीसी की बैठक में ओडिशा समूह के प्रेजेंटेशन के दौरान हुई।  इस दौरान जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा एवं पंचसखा प्रचार, कटक, ओडिशा बानी मंडली की प्रस्तुति हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की थी। कहा जा रहा है कि कल्याण बनर्जी बिना अपनी बारी आये बोलना चाहते थे। हालांकि वह पहले भी तीन बार वह बोल चुके थे, लेकिन प्रेजेंटेशन के दौरान फिर से बोलना चाह रहे थे, जिस पर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई।

आपत्तिजनक भाषा का हुआ

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कल्याण बनर्जी ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं दोनों पार्टियों की तरफ से दावा किया जा रहा कि आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल दोनों तरफ से किया गया। इसी बीच कल्याण बनर्जी ने गुस्से में वहां रखी पानी की कांच की बोतल उठाकर मेज पर फेंक दी, जिससे वह घायल हो गये। इसके बाद उन्होंने टूटी हुई बोतल अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तरफ फेंक दी। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए  बैठक स्थगित कर दी गयी थी।

इसे भी पढ़ें- Delhi AQI level: दिल्ली की सांसों में फिर घुलने लगा जहर, 290 के पार हुआ AQI, अभी और ख़राब होंगे हालात

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?