Home » अंतर्राष्ट्रीय » Israel: PM नेतन्याहू के भाषण में हंगामा, बंधक बनाए लोगों के परिजन बोले- ‘शर्म आनी चाहिए’

Israel: PM नेतन्याहू के भाषण में हंगामा, बंधक बनाए लोगों के परिजन बोले- ‘शर्म आनी चाहिए’

News Portal Development Companies In India
PM BIJAMIN NETNYAHU

तेल अवीव। इजराइल (Israel) और हमास के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से संघर्ष चल रहा है। हमास को तबाह करने और उसके लीडर याह्ना सिनवार को मार गिराने के बाद भी वह सात अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा बनाये गये बंधकों को अभी तक नहीं छुड़ा पाया है। बंधक के परिजन इस बात से नाराज़ हैं। यही वजह है कि रविवार को इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के दौरान बंधकों के परिजनों और रिश्तेदारों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पीएम नेतन्याहू से कहा, ‘उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।’

इसे भी पढ़ें- Iran-Israel War: इजराइल ने उड़ाई ईरान की नींद, सौ से अधिक फाइटर जेट से एक साथ किया हमला, तबाह हुए सैन्य ठिकाने

स्मृति समारोह में दे रहे थे भाषण

दरअसल, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर के हमले के पीड़ितों के लिए स्मारक समारोह में बात की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने चिल्लाते हुए कहा, ”मेरे रिश्तेदार की मौत हो चुकी है।’  बंधकों के परिवार के एक अन्य सदस्य ने पीएम से कहा, उन्हें शर्म आनी चाहिए। ये बात सुनकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू कुछ देर तक शांत रहे। हालांकि, बाद में उन्हें कार्यक्रम से बाहर ले जाया गया।

 

बंधकों को रिहा कराने में विफल रहने का लगा आरोप 

पीड़ितों के परिजन पिछले साल हुए हमले के लिए इजरायली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। दूसरे स्मृति दिवस की घोषणा के बाद, 7 अक्टूबर के पीड़ितों के परिवारों के भाषणों को इस वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि डर था कि वे मंच का इस्तेमाल सरकार की  निंदा करने के लिए कर सकते हैं।

इजराइल ने ईरान पर की जवाबी कार्रवाई

इससे पहले ईरान द्वारा इज़राइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के एक महीने बाद, जवाबी कार्रवाई करते हुए इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार की सुबह ईरानी सैन्य ठिकानों पर सौ से अधिक मिसाइलें दागीं। बता दें कि इसी महीने में की शुरुआत में ईरान ने इजराइल के तेल अवीव पर हमला किया था, जिसका जवाब अब इजराइल ने दिया है। ईरान की तरफ से उक्त कार्रवाई सितंबर में लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोट के जवाब में गई थी। बता दें कि उस धमाके में 2800 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी।

हिजबुल्ला ने नेतन्याहू के आवास पर किया ड्रोन अटैक 

हिजबुल्लाह ने हाल ही में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किया था। इसके बाद, नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि हिज़्बुल्लाह ने एक बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने कहा कि, उनकी हत्या कर देने से आतंकियों को खत्म करने का इजराइल का मिशन नहीं  खत्म होगा। बता दें की हाल ही में लेबनान से इजराइली पीएम   के आवास की निशाना बनाकर मिसाइल दागी गई थी लेकिन उस वक्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी आवास पर मौजूद नहीं थे।

इसे भी पढ़ें- Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के आगे खड़ी की मुश्किल, फंसा दिया ‘ऑक्टोपस वार’ में

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?