



अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोडा (Almora) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मर्चुला के पास एक बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबरों से पता चला कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह नैनीडांडा से रामनगर जा रही एक बस खाई में गिर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस जागीर गेट नदी के किनारे गिरी और कई लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर सख्त हुए एलजी, अधिकारियों संग बैठक कर दिया फ्री हैंड
सारड बैंड के पास हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से यात्रियों को लेकर आ रही थी। बस रामनगर जा रही थी, तभी सारड बैंड के पास बस नदी में गिर गई। मरने वालों की संख्या 25 से ज्यादा हो सकती है। चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।
बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे
बस में 42 लोगों के बैठने की जगह थी। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री जैसे तैसे बस से उतर गए। वहीं कुछ लोग दूर जाकर गिरे। घायलों ने ही अन्य लोगों को जानकारी दी। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी अल्मोडा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। पुलिस और एसडीआरएफ की घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत