नई दिल्ली। Power Crisis In Bangladesh: हाल ही में राजनीतिक अशांति का शिकार हुआ बांग्लादेश अब एक बार फिर संकट में है। इस बार खतरा है कि देश अंधकार में डूब जायेगा। इसका कारण ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं द्वारा बकाया का भुगतान न करना है।
इसे भी पढ़ें-Ratan Tata will: मेहली मिस्त्री को मिली रतन टाटा की ये सबसे प्रिय तीन चीजें
85 करोड़ डॉलर से अधिक है बकाया
अडानी पावर बांग्लादेश में सबसे बड़ा बिजली आपूर्तिकर्ता है। कथित तौर पर अडानी समूह की कंपनी ने पड़ोसी देश की सरकार को 85 करोड़ डॉलर (लगभग 7,200 करोड़ रुपये) से अधिक के बिजली बिल करने की समय सीमा इसी महीन की 7 तारीख तक दी गई है। अगर इस तारीख तक बांग्लादेश सरकार बकाया बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर देती है तो वहां बिजली आपूर्ति रोकी जा सकती है।
बंद की जा सकती है आपूर्ति
बता दें कि अडानी समूह की अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) अपने गोड्डा बिजली संयंत्र से बांग्लादेश की राष्ट्रीय बिजली कंपनी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) को कुल बिजली बिल का 30% आपूर्ति करती है। ऐसे में अगर एपीजेएल ने बांग्लादेश की बिजली की आपूर्ति बंद कर दी, तो पड़ोसी देश को गंभीर बिजली संकट और बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। इससे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-Laptop Settings: नया लैपटॉप खरीदा है, तो तुरंत कर लें ये जरूरी सेटिंग्स