



शिकोहाबाद। Horrible Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात ड्राइवर को झपकी आने से एक टूरिस्ट बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप अपने पांच वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने के लिए शुक्रवार को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ किराए की टूरिस्ट बस से मथुरा आए थे।
इसे भी पढ़ें-पूनम महाजन का बड़ा दावा, साजिश के तहत हुई थी पिता प्रमोद महाजन की हत्या
चालक को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
शुक्रवार शाम करीब साढ़े दस बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस पर चालक को झपकी आने की वजह से टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टूरिस्ट बस यहां सड़क के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गयी। इस हादसे में टूरिस्ट बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप और विटाना देवी भी शामिल हैं। वहीं अन्य तीनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी। इस घटना में 20 यात्री घायल हो गये हैं जिनमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और घायलों को पास के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया।
ये लोग हुए चोटिल
नीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, रितिक (12) पुत्र सज्जन, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, कार्तिक (9) पुत्र संदीप निवासी मोहिद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, गीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना लखनऊ व इसकी नातिन आरोही (डेढ़ वर्ष), रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, इनकी नातिन चमचम (4),फूलमती (40) निवासी मोहिद्दीनपुर, बेटी सारिका (13) एवं रूबी (29) निवासी लखनऊ शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: घर में हुआ जोरदार विस्फोट, पटाखा व्यवसायी की मौत, दो महिलाएं घायल