जम्मू-कश्मीर। जम्मू & कश्मीर (Jammu & Kashmir) में बारामूला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर शनिवार 9 नवंबर की शाम से बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान चल रहा है। कश्मीर घाटी में 48 घंटों के भीतर सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ें हुईं। वहीं जम्मू क्षेत्र में चिनाब घाटी के किश्तवाड़ इलाके में चल रही मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गये हैं, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं एक जवान के शहीद होने की खबर है। उधर बारामूला के सोपोर इलाके में रविवार 10 नवंबर से सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: आतंकियों ने विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों का अपहरण कर हत्या की
तीन आतंकियों के फंसे होने की खबर है
जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ में 2 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान राकेश कुमार शहीद हो गए हैं। यहां श्रीनगर में सुरक्षा बल शहर की पूर्वी सीमा से सटे जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां कम से कम तीन आतंकी फंसे हुए हैं।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने श्रीनगर के निशात इलाके के इशबल गांव में कम से कम तीन हथियारबंद आतंकियों के देखे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों के मुताबिक, इलाके में सुबह नौ बजे से करीब 45 मिनट तक गोलीबारी और विस्फोट हुए थे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के वक्त दो स्थानीय लोग ट्रैकिंग कर रहे थे जिन्हें पुलिस वालों ने बचा लिया था।
चार जवान घायल
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह किश्तवाड़ जिले के चास इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में भारतीय सेना के विशेष बल के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले किश्तवाड़ पुलिस ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा था कि तीन से चार आतंकवादियों का एक समूह इलाके में मौजूद हैं। ये भी बताया गया कि शुक्रवार को हुई दो रक्षा गार्डों की हत्या में यही समूह शामिल था।
बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान
इधर सोपोर के रामपुरा इलाके में भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि खबर आ रही है कि वे सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये हैं। इन तलाशी अभियानों के दौरान एक आतंकी के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये जाने की खबर है। पिछले तीन दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ है। शुक्रवार को बांदीपोरा में हुए एनकाउंटर में भी एक आतंकी मारा गया था। सोपोर के सगीपोरा इलाके में दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें-दीवाली पर जम्मू-कश्मीर को थी दहलाने की साजिश, 10 ग्रेनेड के साथ धरा गया आतंकी