Home » आज फोकस में » UPPSC Students Protest: वापस हो सकता है नॉर्मलाइजेशन का फैसला, आयोग ने शुरू की बैठक

UPPSC Students Protest: वापस हो सकता है नॉर्मलाइजेशन का फैसला, आयोग ने शुरू की बैठक

News Portal Development Companies In India
UPPSC Protest

प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे छात्र विरोध आंदोलन (UPPSC Students Protest) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। छात्र आन्दोलन को समाप्त करने के लिए आयोग की उच्च स्तरीय समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में वन डे, वन शिफ्ट में एक्जाम कराए जाने को लेकर चर्चा हो रही है। बबताया जा रहा है कि आयोग के ये बैठक 40 से 45 मिनट तक चल सकती है।

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में सड़क पर उतरे UPPSC अभ्यर्थी, पुलिस से हुई झड़प, इस चीज की कर रहे हैं मांग

आयोग के चेयरमैन कर रहे बैठक 

UPPSC Protest:

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि, हो सकता है कि इस बैठक में में नॉर्मलाइजेशन के फैसले को वापस ले लिया जाये। बैठक आयोग के चेयरमैन संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में चल रही है। बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी बाहर आकार  प्रदर्शनकारी छात्रों से मिल कर नॉर्मलाइजेशन के फैसले को वापस लेने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की जा सकती है, जिसकी प्रतिलिपि छात्रों को दी जा सकती है।

छात्रों के हक में आ सकता है फैसला

पूरी उम्मीद है कि आयोग का फैसला छात्रों के हित में होगा। अगर ऐसा होता है और आयोग फैसला वापस ले लेता है तो प्रदर्शनकारी छात्र तुरंत अपना आंदोलन बंद कर देंगे। सूत्रों के मुताबिक, उच्च स्तरीय समिति की बैठक आधे घंटे से अधिक समय से चल रही है, जिसमें प्रतियोगी छात्रों की एक दिन और एक पाली में प्री परीक्षा आयोजित करने की मांग पर विचार किया जा रहा है।

आयोग के सामने जुटी छात्रों की भीड़ 

UPPSC Students Protest

बता दें कि प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। छात्र यूपी पीसीएस प्री 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारंभिक को लेकर बीते कई दिन से आंदोलनरत रहे हैं।  बता दें  कि यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 प्रारंभिक परीक्षा  7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित है। प्रदर्शन का रहे छात्रों को अब आयोग के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए आयोग के गेट नंबर 2 पर भारी संख्या में अभ्यर्थी एकत्र हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh: बनना चाहते हैं DSP या जेलर, तो पास करनी होगी ये परीक्षा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?