
प्रयागराज। CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार 28 नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। यहां उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर तीखा हमला बोला और कहा, संविधान की मूल प्रति में पंथ निरपेक्ष और “समाजवाद” शब्द का जिक्र नहीं है। इन्हें बाद में जोड़ा गया था। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवाद के नाम पर के परिवार की चाटुकारिता हो रही है।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Election Result: योगी के इस नारे से चित्त हुआ विपक्ष, PM मोदी भी चले उन्हीं की राह पर
सुधारों के प्रति सकारात्मक रुख रखें युवा

सीएम योगी ने कहा कि नवीन ज्ञान की परंपराओं को हम खत्म नहीं कर सकते, समय की गति बड़ी विचित्र है और यदि कोई व्यक्ति इस गति से नहीं चलता तो समय उसके लिए दुर्भाग्य लेकर आता है। हमें दुखद शिकार नहीं बनना चाहिए। हमें नये ज्ञान से परिपूर्ण होने की जरूरत है। युवाओं को सुधारों के प्रति सकारात्मक रहना चाहिए। युवाओं को नये ज्ञान से वंचित नहीं रहना चाहिए।
युवा शक्ति को बांटने की हो रही कोशिश
उन्होंने कहा कि हर नवप्रवर्तन के साथ लोग उसका विरोध करने के लिए झंडे लेकर सामने आ जाते हैं। अब वह समय जा चुका है जब नारे लगते ही मांगें पूरी हो जाती थीं, चाहे जो भी मजबूरी हो। इससे देश और समाज का कभी भी उत्थान नहीं हो सकता है। याद रखें कि हमारा हर पल राष्ट्र धर्म के लिए समर्पित होना चाहिए। सीएम योगी ने यह भी कहा कि जो लोग छात्रों और युवाओं की शक्ति को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे भारत की युवा शक्ति और युवा ऊर्जा को बांटने का पाप कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कभी भी आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: कोटेदारों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं रखना होगा बिक्री रजिस्टर
विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा 26 नवंबर 1949 को संविधान दिवस था। इसी दिन संविधान को अपनाया गया था। उस समय के मूल संविधान में कहीं भी “पंथनिरपेक्ष” या “समाजवादी” शब्द नहीं थे। ये दो शब्द तब जोड़े गए जब इस देश में संसद भंग कर दी गई और न्यायपालिका की शक्तियां सीमित कर दी गईं। इस देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और वही लोग जिन्होंने संविधान को दबाने की कोशिश की थी, अब इसका समर्थन करने का दावा कर रहे हैं।
राजनीति में आएं शिक्षित युवा

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी तय करे कि किसे आदर्श बनाना है। समाजवाद के नाम पर परिवारवाद का ढिंढोरा पीटने वाला कभी भी आदर्श नहीं हो सकता। उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षित और दयालु युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। विश्वविद्यालयों को यह भी तय करना चाहिए कि क्या विश्वविद्यालय में छात्र संघ के स्थान पर युवा संसद का गठन किया जा सकता है।
कुंभ के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करें
सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां मौजूद सभी विद्यार्थियों से कहूंगा कि वे प्रयागराज कुंभ के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करते रहें। कुंभ या माघ मेला न केवल प्रयागराज को आध्यात्मिक और धार्मिक लाभ पहुंचाता है, बल्कि इसका यहां की अर्थव्यवस्था, रोजगार और विकास पर क्या प्रभाव पड़ता है यदि इन सब बातों को एक साथ जोड़कर देखेंगे तो आपके लिए एक नया अनुभव होगा।
इसे भी पढ़ें- UP By-Election: वोटिंग के समय रामलला के दरबार में मौजूद रहेंगे सीएम योगी









Users Today : 7

