



नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge mega rally: महाराष्ट्र में बड़ी चुनावी हार के बाद कांग्रेस ने संविधान और ईवीएम को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान को लेकर एक महारैली का आयोजन किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमें बहुत कुछ हासिल करना है, कोई एक संगठन नहीं बल्कि हर संगठन चाहता है कि संविधान बचना चाहिए, इसके लिए हमें एकजुट रहना होगा और इस संविधान को बचाना होगा। सभी दलों के लोग अपने-अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, हमें लोकतंत्र को भी बचाना है।’ खड़गे ने कहा, देश के ताजमहल और लाल किला भी मुसलमानों ने बनवाया है, उसे भी तोड़ देंगे क्या।
इसे भी पढ़ें- नड्डा ने दिया खरगे के पत्र का जवाब, कहा- ‘तब कहां थे, जब सोनिया ने PM को मौत का सौदागर कहा था’
कांग्रेस ने पारित किया था एडल्ट फ्रेंचाइज
दिल्ली के रामलीला मैदान में बोलते हुए खरगे ने कहा, ”जब तक लोकतंत्र नहीं बचेगा, आपकी हिस्सेदारी नहीं होगी” ब्रिटिश काल में मतदाताओं की संख्या कम थी। वे सभी अमीर थे, ज़मींदार थे, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री बनने के बाद अम्बेडकर और उन्होंने मिलकर एडल्ट फ्रेंचाइज रिजॉल्यूशन पारित कराया। बताइये क्या एडल्ट फ्रेंचाइज मोदी ने दिलवाया है? सब संविधान की देन है।’
मोदी-शाह तो अपने लीडर मोहन भागवत जी की बात भी नहीं मानते, कल लाल क़िले, ताज महल, चार मीनार, सब तुड़वाकर उसके नीचे कुछ ढूंढेंगे !
आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां पहले मंदिर थे और कहां मस्जिद थी।
लेकिन 2023 में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था- ‘हमारा… pic.twitter.com/FvNrlydEzK
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 1, 2024
संविधान को कमजोर कर रही बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से बीजेपी लगातार संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिए गए। पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया। बीजेपी नेताओं ने खुलेआम संविधान संशोधन के लिए 400 सीटों की मांग की। ऐसे माहौल में राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी और मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की। इन यात्राओं ने जनता के मुद्दों को कांग्रेस पार्टी का मुद्दा बनाया। इस देश का मुद्दा बनाया और आज आप सब यहां इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एकत्र हुए है, क्योंकि ये मुद्दे आज भी जस के तस हैं, अभी खत्म नहीं हुए हैं।
लोकत्रंत को खत्म करने की इजाजत किसी को नहीं
खरगे ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सभी देश के युवाओं, श्रमिकों, कमजोर वर्गों, अल्पसंख्यकों और किसानों जैसे मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं। चाहे वह वक्फ बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप करना हो, निजीकरण पर प्रतिबंध लगाना और अनुबंध प्रणाली को समाप्त करना हो, रिक्तियों को भरना हो, सार्वजनिक धन से शुरू की गई परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगाना हो, किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देना हो, जल संसाधनों, जंगलों और आदिवासी भूमि का संरक्षण करना हो या फिर निष्पक्ष चुनाव की बात हो। ये सब हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। हम किसी भी राजनीतिक या आर्थिक ताकत को लोकतंत्र को नष्ट करने की इजाजत नहीं दे सकते।’
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Cash Scandal: विनोद तावड़े ने राहुल, खरगे और श्रीनेत को भेजा मानहानि का नोटिस, मांगे सौ करोड़
राहुल गांधी ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा
उन्होंने कहा, ”लोगों को पता होना चाहिए कि देश एक है और कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और जब राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया तो मोदी और शाह ने भी इस पर सवाल उठाए।”हमारा काम है, जिन लोगों को इससे फायदा होगा उनको सवाल उठाना चाहिए, तभी बाकी लोग मदद के लिए आएंगे।” रैली में संभल के मुद्दे को उठाते ही खरगे ने कहा, बीजेपी ने कहना है कि वहां मंदिर था, लेकिन अब मस्जिद है। मस्जिद के नीचे मंदिर है।
क्या लाल किला और ताजमहल भी तोड़ देंगे
साल 2022 में मोहन भागवत ने कहा था, ”किसी भी मस्जिद में शिवालय ढूंढने की कोशिश न करें,’ आपके (बीजेपी) के लोग ऐसा बोलते हैं, फिर भी आप ऐसा करते हैं।’ 1947 से पहले के धार्मिक स्थलों की यथास्थिति रखने के लिए 1991 में कानून पास किया जा चुका है, लेकिन उसको भी नहीं मान रहे हैं। कानून भी आप ही बनाते हैं, उसे आप ही तोड़ते हैं।’ ताज महल, लाल किला और हैदराबाद का किला भी मुसलमान ने बनवाया था, उसे भी तोड़ देंगे क्या।
वक्फ बिल का हो रहा विरोध
खरगे ने कहा, ”मैं भी एक हिंदू हूं और मेरा नाम मल्लिकार्जुन है।” मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं और इसलिए साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।‘ वक्फ बिल का कांग्रेस समेत अभी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, ये लोग देश को तोड़ने वाला काम कर रहे हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो देश एक बार फिर से गुलाम हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें- Congress Working Committee: CWC की बैठक में हुई हार की समीक्षा, राहुल बोले- ‘चाबुक चलाइये खरगे जी’