Home » आज फोकस में » तकनीकी खराबी की वजह से कुवैत में लैंड की गई गल्फ एयर फ्लाइट, 20 घंटे तक फंसे रहे भारतीय यात्री

तकनीकी खराबी की वजह से कुवैत में लैंड की गई गल्फ एयर फ्लाइट, 20 घंटे तक फंसे रहे भारतीय यात्री

News Portal Development Companies In India

Gulf Air Flight: बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण कुवैत हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा। इस फ्लाइट में कई भारतीय यात्री भी सवार थे, जिन्हें कुवैत एयरपोर्ट पर 20 घंटे से ज्यादा वक्त गुजारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट ने 1 दिसंबर को 14:05 बजे बहरीन से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे 4:01 बजे कुवैत में उतारना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- Security Alert In Delhi: दिल्ली में जारी हुआ अलर्ट? ड्रोन और लेजर लाइट के इस्तेमाल पर लगी रोक

यात्रियों के लिए की गई खाने-पीने की व्यवस्था 

भारतीय दूतावास ने कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए तैयार है। दूतावास ने सोशल नेटवर्क “एक्स” पर बताया कि उसकी टीम तुरंत हवाई अड्डे पर पहुंची और गल्फ एयर के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों के लिए आवश्यक उपाय किए गए। यात्रियों को कुवैत हवाई अड्डे पर दो गेस्ट हाउसों में ठहराया गया, जहां उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई।

रात भर रुके रहे भारतीय दूतावास के कर्मचारी 

आज सोमवार को सुबह 4:34 बजे गल्फ एयर के विमान ने मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरी। भारतीय दूतावास के कर्मचारी यात्रियों की सहायता के लिए रात भर वहीं रुके रहे। हालांकि, कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें शुरुआत में कोई सहायता नहीं दी गई और इसलिए असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके बाद कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि भारतीय यात्रियों को बिना किसी मदद के छोड़ दिया गया। हालांकि, दूतावास ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने स्थिति को संभालने और यात्रियों को सहायता सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की। इन परिस्थितियों में, यह घटना उड़ान सुरक्षा और यात्री सुविधा के लिए विमान और एयरलाइंस की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है।

इसे भी पढ़ें-Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बिगड़े हालात, चिन्मय की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरे हिंदू

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?