Home » आज फोकस में » Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर संशय

Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर संशय

News Portal Development Companies In India

महाराष्ट्र। Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने जा रही है। कल गुरुवार 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बुधवार को  विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने राज्यपाल राधाकृष्णनन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।  इसके बाद महायुति ने प्रेस कांफ्रेस की। पहले देवेन्द्र फड़णवीस, फिर अजित पवार और फिर एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता

एकनाथ शिंदे ने फड़णवीस को दी बधाई 

maharashtra cabinet

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने खुशी जाहिर की और देवेन्द्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। शिंदे ने कहा कि वे फड़णवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि शिवसेना अध्यक्ष खुद नई सरकार का हिस्सा होंगे या नहीं।

 

शिंदे पर संशय 

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में देवेंद्र फड़णवीस ने एकनाथ शिंदे से आग्रह किया कि वे नई सरकार में शामिल हों क्योंकि शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र की जनता भी यही चाहती है। इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने बस इतना कहा कि वह देवेंद्र फड़णवीस के बयान पर गौर करेंगे। शपथ लेने में अभी समय है और वह कल शाम (गुरुवार, 5 दिसंबर) तक सोच-विचार कर अपना फैसला सबके सामने रखेंगे।

ऐतिहासिक जनादेश के लिए जनता को दिया धन्यवाद 

पत्रकारों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ”मैंने कहा था कि पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे मैं उसका समर्थन करूंगा और मैंने वही किया।  हम नई सरकार बनाकर खुश हैं।’ यह महायुति की ऐतिहासिक जीत है, प्रिय बहनों, प्यारे भाइयों और प्यारे किसानों, ऐतिहासिक संख्या में मतदान करके और हम पर भरोसा जताकर महायुति को जीत दिलाने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।”

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना 

प्रेस कांफ्रेस में एकनाथ शिंदे ने विपक्षी पार्टी और पूर्व उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”हमने उन सभी कार्यों को फिर से शुरू कर दिया है जो उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान रुके हुए थे, हमने सभी ब्रेक हटा दिए हैं और तेजी से काम किया है।” सरकार राज्य के विकास और जनता की भलाई के लिए होती है और हमने महाराष्ट्र और जनता के विकास के लिए कई काम किए हैं। हमने विकास की भावना रख कर लोगों का कल्याण करने का जो प्रण लिया था वह पूरा किया है। हमने सरकार की जो भी जिम्मेदारी होती है, उसका अच्छे से निर्वहन किया है।

जनता की भलाई के लिए किया काम 

उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों के इस बंपर जनादेश के साथ हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। मुझे खुशी है कि देवेन्द्र फड़णवीस दोबारा से मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं। पिछले ढाई वर्षों से हमने कई योजनाएं बनाई और कल्याणकारी काम किये। उन्होंने कहा, “हमने न केवल निर्णय लिए, बल्कि जनता की भलाई के लिए काम भी किया। इसी का नतीजा है कि महायुति को ऐतिहासिक जनादेश मिला है।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: NCP के इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?