Home » आज फोकस में » Atul Subhash Suicide Case: पत्नी निकिता, सास और साला अरेस्ट, अतुल के भाई ने पूछा भतीजा कहां है

Atul Subhash Suicide Case: पत्नी निकिता, सास और साला अरेस्ट, अतुल के भाई ने पूछा भतीजा कहां है

News Portal Development Companies In India
Atul Subhash Suicide Case

बेंगलुरु। Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अतुल की सास और साले को भी प्रयागराज में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को बेंगलुरु ले जाकर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद अतुल के भाई विकास मोदी ने सवाल उठाया कि उनका भतीजा (अतुल का बेटा) कहां है।

इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के घर की सुरक्षा, सामने आया वीडियो

दादी एक पास रहे पोता

विकास मोदी ने कहा, ”मेरा भतीजा लोगों की नजरों में रहना चाहिए और उसका ख्याल रखा जाना चाहिए, मैं अपने भतीजे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।” अतुल सुभाष के पिता ने कहा, मैं अपने पोते को देखने के लिए बैठा हूं। इन लोगों को गिरफ्तारी से कुछ राहत मिली है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि हमारा पोता (अतुल का बेटा) अपनी दादी के साथ रहें। सूत्रों का कहना है कि, अतुल का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस लगातार निकिता की लोकेशन ट्रेस कर रही थी।

रिश्तेदार की भूमिका की जांच कर रही पुलिस 

पुलिस ने कहा कि इस मामले में निकिता के रिश्तेदार सुशील सिंघानिया की भूमिका की जांच की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि अतुल सुभाष सुसाइड मामले में निकिता को आरोपी नंबर 1, मां निशा को आरोपी नंबर 2, भाई अनुराग को आरोपी नंबर 3 बनाया गया है। निकिता के परिवार के सदस्यों ने शुरू में पुलिस से कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन जब बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची तो वे कहने लगे जल्द ही वकील के साथ मिलेंगे और इसके बाद फरार हो गये। तब से पुलिस परिजनों को तलाश रही है।

बेंगलुरु पुलिस जांच कर रही है

पुलिस ने अतुल सुभाष द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट, वीडियो और सामग्री का विश्लेषण करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और एक साइबर अपराध टीम को बुलाया। निकिता सिंघानिया और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें- Painful: सड़क पर पड़े शव को रौंदते रहे वाहन, गठरी में बांधकर ले गई पुलिस

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?