Home » अन्य » Sambhal: ASI की टीम ने 19 कुओं और 5 तीर्थ स्थलों का किया सर्वे

Sambhal: ASI की टीम ने 19 कुओं और 5 तीर्थ स्थलों का किया सर्वे

News Portal Development Companies In India
Sambhal

संभल। Sambhal: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शुक्रवार को संभल शहर और उसके आसपास 19 कुओं और पांच तीर्थ स्थलों का सर्वे किया। शोध दल ने डीएम के अनुरोध पर प्राचीन शिव मंदिर परिसर के कुओं से कार्बन डेटिंग नमूने एकत्र किये और अब उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा।

इसे भी पढ़ें- Sambhal: मुस्लिम आबादी के बीच बंद घर में मिला शिव मंदिर, 46 साल से था बंद, शुरू की गई साफ़-सफाई

19 कुओं व 5 धर्म स्थलों का किया गया सर्वे

Sambhal

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शुक्रवार को संभल शहर और उसके आसपास बने 19 कुओं और पांच धर्मस्थलों का सर्वे किया। इसके लिए चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे लखनऊ से संभल पहुंची। टीम ने यहां खग्गू सराय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और इसके परिसर में खोले गए कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने लिए हैं। टीम ने भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि और प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर और 19 कुओं का सर्वे किया।  इन सभी स्थानों को पुरातात्विक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि संरक्षित करने को लेकर भी अहम कदम उठाया जा सकता है।

एएसआई को लिखा गया था पत्र

इसके अलावा, शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित 19 कुओं का भी सर्वे क्या गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पत्र लिख कर सर्वे कराने की मांग की गई थी। इसी क्रम में चार लोगों की टीम संभल पहुंची। यहां सर्वे का काम सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक हुआ।

 रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

टीम अपनी रिपोर्ट देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो बीते 14 दिसंबर को संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने पुरातत्व निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा था और संभले में स्थित प्राचीन तीर्थों और कूपों के काल निर्धारण के लिए सर्वे करने का आग्रह किया था। इसी के आधार पर आज यहां सर्वे करने एएसआई की टीम पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sambhal Visit: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, यूपी गेट से वापस लौटे राहुल गांधी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?