Home » आज फोकस में » Weather Report: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, ठंड और वायु प्रदूषण ने भी किया जीना मुहाल

Weather Report: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, ठंड और वायु प्रदूषण ने भी किया जीना मुहाल

News Portal Development Companies In India
Weather Report

नई दिल्ली। Weather Report: पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। तापमान गिरने के साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है। ठंड और कोहरे के साथ राजधानी के लोगों को वायु प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठं डी हवाओं के कारण दिल्ली (NCR) और भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने यहां दो दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इस समय दिल्ली की हवा इतनी खराब हो गई है कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। आज सुबह कई इलाकों में AQI मान 400 से ऊपर दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें- UP Weather: ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, अभी और गिरेगा पारा

गंभीर श्रेणी में हुई वायु गुणवत्ता

हवा की दिशा में बदलाव के कारण राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। एक तरफ जहां तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। स्मॉग के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में आनंद विहार में एक्यूआई 441, अशोक विहार में 423, आया नगर में 354, बवान में 408, बुराड़ी में 403, आईटीओ में 375, नेरेरा में 370 और आरकेपुरम में 4116 दर्ज किया गया।

मौसम संबंधी स्थितियों के कारण प्रतिकूल हुई स्थिति 

शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी का माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से हालात और ज्यादा बिगड़ रहे हैं। वजीरपुर, जहांगीरपुरी और आनंद विहार समेत 30 जिलों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। इसके अलावा, डीटीयू, लोधी रोड और आईजीआई हवाई अड्डे के इलाके की वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में रही। वहीं सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन धुंध की घनी चादर छाई रही। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, हवा उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही थी। इस दौरान गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही। हालांकि शाम को हवा की गति चार किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक कण सघन हो गए। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- UP Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 50 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?