Home » आज फोकस में » Pegasus Spying Case: पेगासस को लेकर फिर हमलावर हुई कांग्रेस, मोदी सरकार से मांगा जवाब

Pegasus Spying Case: पेगासस को लेकर फिर हमलावर हुई कांग्रेस, मोदी सरकार से मांगा जवाब

News Portal Development Companies In India
Pegasus Spying Case

नई दिल्ली। Pegasus Spying Case: पेगासस स्पाइवेयर मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में मोदी सरकार से जवाब मांगा है। दरअसल, हाल ही में एक अमेरिकी अदालत ने इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप को दोषी पाया है। यह मुद्दा 2019 से उपजा है, जब वॉट्सऐप ने 2019 में एनएसओ ग्रुप पर वॉट्सऐप में एक बग का फायदा उठाकर पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके 1,400 लोगों के फोन हैक करने का आरोप लगाया था। भारत में पेगासस और व्हाट्सएप मामले पर भी विचार किया जा रहा है।

 इसे भी पढ़ें- Prabhat Pandey Death: मुश्किल में फंस सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय!

सुरजेवाला ने की मोदी सरकार की आलोचना

मामले में अमेरिकी अदालत का फैसला आते ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “अदालत का फैसला इस आरोप की पुष्टि करता है कि भारत में 300 नंबरों को निशाना बनाया गया था। सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सवाल किया है कि “जिन 300 नामों को निशाना बनाया गया है, वे कौन हैं! वे दो केंद्रीय मंत्री कौन हैं? विपक्ष के तीन नेता कौन हैं? संवैधानिक अधिकारी कौन है? पत्रकार और व्यवसायी कौन हैं?”

उठाए कई सवाल

कांग्रेस नेता सवाल किया है कि, “भाजपा सरकार और एजेंसियों ने पेगासस का इस्तेमाल कर कौन-कौन सी जानकारी हासिल की और किस तरह से उसका इस्तेमाल किया गया था? क्या अब मौजूदा सरकार में राजनीतिक कार्यकारी, अधिकारियों और एनएसओ के स्वामित्व वाली कंपनी के खिलाफ उचित आपराधिक मामले दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

300 नंबरों को बनाया गया था निशाना 

बता दें कि इस मामले में अमेरिकी अदालत का फैसला आते ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं।  उन्होंने कहा, “अदालत का फैसला इस आरोप की पुष्टि करता है कि भारत में 300 नंबरों को निशाना बनाया गया था।”

 

2021-22 का है वाकया 

randeep-surjewala

सुरजेवाला ने आगे पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट मेटा बनाम एनएसओ में मामले में अमेरिकी कोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगा? “क्या सुप्रीम कोर्ट साल 2021-2022 में पेगासस स्पाइवेयर पर तकनीकी विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगा? क्या सुप्रीम कोर्ट अब आगे की जांच करेगा क्योंकि फैसले से पुष्टि हो गई है कि भारत में 300 सहित 1,400 वॉट्सऐप नंबरों को निशाना बनाया गया था? क्या सुप्रीम कोर्ट अब मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए पेगासस मेटा को 300 नाम जारी करने के लिए कहेगा?

ये था मामला

गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने साल  2019 में एनएसओ पर मुकदमा दायर किया, जिसमें इस आधार पर निषेधाज्ञा और हर्जाना मांगा था कि कंपनी ने छह महीने पहले वॉट्सऐप सर्वर तक पहुंच बनाई थी और लोगों के उपकरणों के पेगासस स्पाइवेयर सेट किया था। शिकायत के अनुसार, कंपनी ने ब्रेक-इन के दौरान लगभग 1,400 लोगों की निगरानी की। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, 20 दिसंबर को एक अमेरिकी न्यायाधीश ने वॉट्सऐप के पक्ष में फैसला सुनाया और कहा कि इजरायली एनएसओ समूह स्पाइवेयर इंस्टॉल करने और अनधिकृत निगरानी को सक्षम करने के लिए मैसेजिंग ऐप में कमजोरियों का उपयोग कर रहा था।

 इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल पर सियासत, पीड़ितों से मिलने को बेकरार सपा-कांग्रेस,पुलिस ने संभाला मोर्चा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?