Home » अंतर्राष्ट्रीय » Big Attack In America: अमेरिका के नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 लोग घायल

Big Attack In America: अमेरिका के नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 लोग घायल

News Portal Development Companies In India
Big Attack In America

अमेरिका। Big Attack In America: अमेरिका के न्यू आर्लिन्स में दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक नया हमला हुआ है। इस बार हमलावर ने न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में ग्यारह लोगों को गोली मार दी। amny.com ने बताया कि गोलीबारी क्वींस के अमाजुरा नाइट क्लब में हुई। 1 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे अमेजुरा इवेंट हॉल के पास गोलीबारी हुई।

इसे भी पढ़ें- America Got Tough: अच्छे संबंधों के बावजूद हर 6 घंटे में अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीय

दो संदिग्ध फरार

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद, एनवाईपीडी इकाइयां आयोजन स्थल के पास एकत्र हुईं और अपराध स्थल की जांच कर रही हैं। सिटीजन ऐप की रिपोर्ट है कि गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं।

 गोलियों से गूंजा जमैका लॉन्ग आइलैंड 

अमेज़ुरा इवेंट स्पेस जमैका लॉन्ग आइलैंड रेलरोड स्टेशन से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर स्थित है। रात करीब 11:45 बजे गोलियों की आवाज सुनी गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आईं। स्थिति से निपटने के लिए न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और स्वाट टीमों को भी तैनात किया गया। सुरक्षा कारणों से आसपास की सड़कें बंद कर दी गईं। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है।

पुलिस ने घर में घुसकर तलाशी ली

न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (FDNY) और अन्य स्थानीय एजेंसियों की टीमें पीड़ितों को सहायता प्रदान कर रही हैं। घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अलग से आस-पास के घरों की तलाशी ले रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

न्यू ऑरलियन्स सेंट्रल हादसा

नाइट क्लब की घटना उसी दिन हुई जब नए साल के दिन न्यू ऑरलियन्स शहर में एक कार भीड़ में घुस गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध शमसूद दीन जबर की गोली मारकर हत्या कर दी। शमसूद दीन जबर 42 वर्षीय थी।

इसे भी पढ़ें- Chinese satellite in US: अमेरिका में आधी रात को आसमान से होने लगी आग की बारिश, सामने आया चीनी एंगल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?