अमेरिका। Trump On Justin Trudeau: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है। उनके एजेंडे में सबसे ऊपर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना है। इसका जिक्र वह कई बार कर भी चुके हैं। अब उन्होंने एक मैप जारी किया है, जिस पर कनाडाई नेताओं और जनता की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।
इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: पुतिन ने जारी की एडवाइजरी, कहा- ‘यूएस-कनाडा न जाएं रूसी नागरिक’
ट्रंप पर भड़के कनाडाई नेता
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो मैप साझा किए हैं, जिनमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है। इन दोनों मैप्स से उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि, कनाडाई नेता ट्रम्प की इस हरकत पर भड़क गये हैं।
BREAKING: Trump shares another map with Canada as part of the United States pic.twitter.com/C4GP7OOjmj
— The Spectator Index (@spectatorindex) January 8, 2025
जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा किसी भी हालत में संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, कनाडा एक संप्रभु और स्वतंत्र देश है और वह इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।
विदेश मंत्री बोलीं- नहीं झुकेगा कनाडा
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ट्रम्प के बयानों से पता चलता है कि वह कनाडा की शक्ति और स्वतंत्रता को पूरी तरह से नहीं समझ रहे हैं। जोली ने यह भी कहा कि कनाडा कभी भी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा।
विपक्षी नेता का बयान
कनाडा के विपक्षी नेता पियर पॉलिवेयर ने भी ट्रंप के प्रस्ताव की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कनाडा एक महान और स्वतंत्र देश है और अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त भी है, लेकिन यह उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। ट्रंप ने जो विवाद खड़ा किया है, उससे न सिर्फ कनाडा और अमेरिका रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की छवि भी प्रभावित हो सकती है। कनाडा अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।
सुरक्षित हो जाएगा कनाडा- ट्रंप
बता दें कि ट्रूडो के इस्तीफे की पेशकश के बाद ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘कनाडा अगर संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाता है, तो कोई कर लागू नहीं होगा। करों को बहुत कम कर दिया जायेगा और वे लगातार घिरे रहने वाले रूसी और चीनी जहाजों के खतरों से भी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे, अगर हम मिलकर काम करेंगे तो यह देश कितना महान देश बन जाएगा।’
कनाडा को राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव में कोई दिलचस्पी नहीं है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर कनाडा ने अमेरिका के दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को नहीं रोकता है तो कनाडाई आयात पर 25 फीसदी टैक्स लगा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- India-Canada Relation: कनाडा ने फिर उगला जहर, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मिला करारा जवाब