Home » आज फोकस में » Ram Mandir: अयोध्या में नहीं खींच सकते हैं राम मंदिर की फोटो, पकड़े जाने पर मिलती है ये सजा

Ram Mandir: अयोध्या में नहीं खींच सकते हैं राम मंदिर की फोटो, पकड़े जाने पर मिलती है ये सजा

News Portal Development Companies In India
Ram Mandir

अयोध्या। Ram Mandir: इस साल दशकों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं। पिछले साल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश ही नहीं दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में  श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। वहीं मन्दिर की सुरक्षा के लिहाज से कई नियम भी बनाये गये हैं। इसी कड़ी में मन्दिर की तस्वीर भी नहीं क्लिक की जा सकती है, लेकिन  7 जनवरी को यहां मन्दिर की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली।

बताया जा रहा है कि यहां एक शख्स को राम मंदिर के अंदर हिडन कैमरे से तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों ने उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। क्या राम मंदिर में फोटो खींचना अपराध है और ऐसे अपराध के लिए क्या सजा मिल सकती है। आइए जानते हैं।

जमा हो जाती हैं इलेक्ट्रानिक चीजें

कोई भी भक्त राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन कर सकता है, लेकिन वह वहां जाकर तस्वीरें नहीं खींच सकता है। सुरक्षा कारणों से राम मंदिर के अंदर फोटोग्राफी वर्जित है। अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया जाता है। हालांकि, राम मंदिर में कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहां मन्दिर के अंदर जाने से पहले आपको अपना इलेक्ट्रॉनिक्स जमा करना होता है, लेकिन गुजरात का यह शख्स अपने चश्मे में लगे खुफिया कैमरे के साथ मन्दिर के अंदर  घुस गया और तस्वीरें खींचने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद सेवादारों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा लिया और उसे पकड़कर सिक्योरिटी के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Safety Measures: दैवीय आपदा भी नहीं नुकसान पहुंचा सकेगी राम मन्दिर को, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

क्या है सजा 

हर जगह के अपने नियम और कानून होते हैं और जो कोई वहां जाता है उसे उसका पालन करना होता है। भारत में ऐसे कई ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं, जहां के लिए कुछ विशेष नियम बनाये गये हैं। पर्यटकों को वहां तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं होती है। इसी तरह, अयोध्या में भी भगवान श्री राम मंदिर में भक्तों को तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा कारणों से ऐसा करना प्रतिबंधित है। हालांकि कई बार लोग चोरी चुपके मंदिर की तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं और पकड़े जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे हाल ही में गुजरात के एक शख्स को ऐसा करते पकड़ा गया।

खुफिया कैमरे से फोटो खींच रहा था शख्स

बताया जा रहा है कि गुजरात का ये शख्स अपने चश्मे में लगे खुफिया कैमरे से अयोध्या में राम मंदिर की तस्वीर लेने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। ऐसे में अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इसकी सज़ा क्या हो सकती है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि इसके लिए किस तरह की सजा हो सकती है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है, जो स्थान के अनुसार निर्धारित होता है। कई जगहों पर ये जुर्माना 500 से 1000 रुपये तक है तो कुछ स्थानों पर इससे ज्यादा भी हो सकता है।

जेल भी हो सकती है

जब कोई गलत इरादे से फोटो खींचता हो, जैसे कि वह उस स्थान को नुकसान पहुंचाना चाहता हो। जैसे कोई राम मंदिर में फोटो खींच रहा हो और भविष्य में उसका इरादा मन्दिर में नुकसान पहुंचाने का हो। ऐसी स्थिति में सुरक्षा एजेसियां  जांच के बाद ऐसे लोगों को जेल भेज सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: इस डेट को अयोध्या लाया जाएगा राम दरबार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?