Home » आज फोकस में » Meerut Mass Murder: पत्थर काटने वाली मशीन से रेता मासूम बच्चियों समेत पांच का गला

Meerut Mass Murder: पत्थर काटने वाली मशीन से रेता मासूम बच्चियों समेत पांच का गला

News Portal Development Companies In India
Meerut Mass Murder

मेरठ। Meerut Mass Murder: मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहैल गार्डन में पांच लोगों की हत्या की खबर जिसने भी सुनी वह दंग रह गया। हत्यारों ने दंपत्ति और उनके तीन बच्चों की हत्या कर दी। मृतकों में शामिल मोईन की तीन बार शादी हुई थी। करीब 15 साल पहले उसने जाफरा नाम की लड़की से पहली शादी की थी, लेकिन बेटी इल्मा के जन्म  के बाद जाफरा की मौत हो गई थी। वह अक्सर बीमार रहती थी। बेटी फिलहाल किठौर में अपनी बुआ के साथ रहती है। इसके बाद मोईन ने 11 साल पहले नारा से दूसरी शादी की, लेकिन आए दिन हो रहे झगड़े की वजह से उनका तलाक हो गया। इसके बाद मोईन ने आसमां से शादी कर ली। आसमां पहले से शादीशुदा थी। उसकी पहली शादी शाहजहां कॉलोनी में रहने वाले दीन मोहम्मद से हुई थी। मोईन और आसमां की तीन बेटियां थीं।

इसे भी पढ़ें- Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: दहला देने वाली है पत्रकार मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पुलिस ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन

परिवार के पांचों सदस्यों का गला पत्थर काटने वाली मशीन से काटा गया है।  घटनास्थल पर खून से सनी पत्थर काटने की मशीन मिली है। फोरेंसिक टीम ने मशीन को कब्जे में ले लिया। माना जा रहा था कि हमलावरों ने पहले मोइनुद्दीन की हत्या की और फिर उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से यह जानकारी जुटाई है कि मोइनुद्दीन और उनके परिवार को आखिरी बार कब देखा गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले तसलीम और मोमिन ने अपने भाई, भाभी और तीन भतीजियों की लाशें देखी थीं।

डबल बेड के बक्से में मिले शव

Meerut Mass Murder

एक सनसनीखेज वारदात में मेरठ में एक दंपत्ति और उनकी तीन बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मोइनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अस्सा (8), अजीज़ा (4) और अवीवा (1) के शव गुरुवार शाम उनके घर में डबल बेड के दोनों बक्सों में पाए गए। पुलिस ने बताया कि मोईन राज मिस्त्री जाकिर कॉलोनी में रहता था। करीब 12 साल पहले वह रूड़की में रहने लगा था। एक साल पहले उसने रूड़की में अपना मकान और जमीन बेचकर यहां सोहेल गार्डन में 40 गज का प्लॉट खरीदा था और यहीं रहने लगा।

घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचा भाई

घटना का पता तब चला जब मोइन के भाई तस्लीम उनके घर पहुंचे। उनका कहना है कि जब वे यहां आये तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। तस्लीम ने बताया मुझे अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने ले जाना था। डॉक्टर के यहां से लौटने के बाद मैं मोईन के घर पहुंचा था। वहीं, हापुड़ में रहना वाला आसमां का छोटा भाई शफीक भी बदहवास हालात  में देर रात को मौके पर पहुंचा।। आसमां के पहले से पति से उसकी कोई संतान नहीं थी।  बहन बहनोई और बच्चों की देख शफीक फूट-फूट कर रोने लगा।

लखनऊ तक सुनाई दी हत्याकांड की गूंज

मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहैल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या की गूंज लखनऊ तक सुनाई दे रही है। मौके पर पहुंचे एडीजी जोन, कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसएसपी ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया और हत्या की वजह जानने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की। पुलिस को हत्या में किसी करीबी रिश्तेदार के शामिल होने का संदेह है। इसके अलावा, डकैती या हत्या करने वाले अपराधी के भी इस हत्याकांड में शामिल होने का शक है। पुलिस ने लिसाड़ी गेट के बदमाशों की कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी है। मोईन समेत कई अन्य लोगों के फोन की सीडीआर निकाली जा रही है।

पारिवारिक जानकारी जुटा रही पुलिस

मोईन सात भाइयों में तीसरे नंबर का था। मोईन के भाई सलीम, अनीस, कलीम, तसलीम, मोमिन और अमजद हैं। एक मामले में कथित तौर पर अमजद को हरिद्वार जेल में बंद किया गया था। पुलिस के मुताबिक मोईन के बहनोई शफीक निवासी हापुड ने बताया कि मोईन ने एक सप्ताह पहले अपने भाई की जमानत के लिए चार लाख रुपये दिए थे। आसमां मोईन की तीसरी पत्नी थी। आसमां ने भी अपने पहले पति डीन मोहम्मद को तलाक देकर मोइन से शादी की थी। पुलिस पारिवारिक विवाद के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है।

 

इन सवालों के जवाब तलाश रही  है
  • इस हत्याकांड में कोई करीबी शामिल हो सकता है, जिसका अक्सर घर आना-जाना हो।
  • सभी को खाने में कोई नशीली चीज दी गई हो।
  •  बेहोश होने के बाद सभी को मौत के घाट  उतर दिया गया हो, इसलिए किसी की चीख नहीं सुनाई दी।
  • हत्यारे कई लोग हो सकते हैं, जो घर में काफी देर तक आराम से रहे होंगे।

घर के अंदर मोईन का शव गठरी में बंधा हुआ था। वहीं आसमां और बड़ी बेटी का शव बेड के बक्से में था। वहीं दोनों छोटी बेटियों के शव बैग में बांधकर बेड के अंदर रखे थे। जिस घर में वारदात को अंजाम  दिया गया था, इसे सामने वाला मकान बंद था। वहीं अगल-बगल के दोनों प्लाट खाली थे।

इसे भी पढ़ें- Murder: 12 साल की लड़की ने टीवी सीरियल देखकर की ममेरी बहन की हत्या

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?