Home » आज फोकस में » CM Atishi: दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज की FIR, केजरीवाल ने जताई नाराजगी

CM Atishi: दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज की FIR, केजरीवाल ने जताई नाराजगी

News Portal Development Companies In India
CM ATISHI

नई दिल्ली। CM Atishi: नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी फर्जी तस्वीरें छापकर अपना चुनाव प्रचार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। दूसरी ओर, गोविंदपुरी में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से गरमाई दिल्ली की सियासत, आतिशी बोलीं-‘मरवाना चाहती है बीजेपी’

पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखी पोस्ट 

सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर यह पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा है कि उनके नेताओं ने खुलेआम पैसे, साड़ियां, कंबल, सोने की चेन आदि बांटकर फर्जी वोट बनाते हैं, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ एफआईआर तक नहीं दर्ज की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर लिया जाता है। आम आदमी पार्टी पूरी व्यवस्था के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़ी-गली व्यवस्था को जनता के साथ मिलकर बदलना होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सड़ी-गली व्यवस्था का हिस्सा हैं।

बिना पर्चा भरे वापस लौटीं आतिशी 

आम आदमी पार्टी (आप) से कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली की, लेकिन बिना पर्चा भरे ही वापस लौट आई। दाखिल किए बिना ही घर लौट गईं। उन्हें पंजीकरण के लिए देर हो गई और उन्हें वापस आना पड़ा। अब उनकी योजना मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की है। इससे पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में प्रार्थना की और गिर नगर गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ 1.5 किमी लंबा भव्य रोड शो किया, जो आनंद माई मार्ग पर समाप्त हुआ।

जनता ने चुनाव लड़ने के लिए दिया दान

इस रैली में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान श्री सिसौदिया ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है बल्कि दिल्ली के सभी परिवारों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए एकजुट लड़ाई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपये की जरूरत है, जो उन्होंने दिल्ली और नई दिल्ली के लगभग 350 लोगों द्वारा दान में दिए गये हैं।

आतिशी ने गुरूद्वारे में टेका माथा

सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने कालका माता से प्रार्थना की कि उनकी कृपा कालकाजी और दिल्ली के लोगों पर बनी रहे। मुझे विश्वास है कि पिछले पांच वर्षों में मैंने इस विधानसभा में जो भी काम किया है, मेरी मां का आशीर्वाद मेरे साथ रहेगा। गिरि नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सीएम आतिशी भव्य रोड शो के लिए रवाना हुईं। इस बीच, रोड शो गिरी नगर गुरुद्वारा से शुरू हुआ और सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर समाप्त हुआ। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें- बस मार्शल्स को लेकर दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा, सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?