Home » आज फोकस में » Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही बाइडन के इन फैसलों को पटल देंगे ट्रंप, लेंगे ये बड़े फैसले

Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही बाइडन के इन फैसलों को पटल देंगे ट्रंप, लेंगे ये बड़े फैसले

News Portal Development Companies In India
Donald Trump Oath

वॉशिंगटन। Donald Trump Oath:  अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप कुछ कड़े फैसले लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप पहले दिन करीब 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेशों में आप्रवासन, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और शासन पर आदेश शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी नेताओं में से एक ने यह दावा किया है। मालूम हो कि एक कार्यकारी आदेश राष्ट्रपति द्वारा जारी एक आदेश होता है, जिसकी ताकत कानून के बराबर ही होती है। कार्यकारी आदेश को लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, इन आदेशों को अदालत में चुनौती दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-Trump and Musk: डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए एलन मस्क ने खोल दिया था खजाना

ऊर्जा और कार्मिक नीतियों में होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम कार्यकारी आदेश जारी करने की तैयारी करते हुए अपने एजेंडे को लागू करना चाह रही है, जो प्रशासन की आव्रजन, ऊर्जा और कार्मिक नीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव करेगा। स्टीफन मिलर, जो ट्रम्प प्रशासन में व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम करेंगे, ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत दक्षिणी सीमा पर आपातकालीन घोषित करने और सीमा पर सैन्य तैनाती के अलावा तस्करों को विदेशी आतंकवादी घोषित किया जायेगा। इसके अलावा मेक्सिको में बने रहो नीति को बहाल करना, “पकड़ो और छोड़ो” नीति को समाप्त करना और ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करना शामिल होगा।

अमेरीकियों को मिलेगा न्याय

अन्य उपायों में आर्कटिक में ड्रिलिंग खोलना, पाइपलाइन और निर्माण परमिट में तेजी लाना और सरकारी कर्मचारियों की छंटनी में सुधार करना शामिल है। मिलर ने कहा, वह (ट्रम्प) हमेशा हम सभी के लिए लड़ते रहे हैं। इसका मतलब यह है कि हमारे लोगों का शिकार करने वाले आपराधिक और विदेशी गिरोहों का खात्मा किया जायेगा। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक अमेरिकी जिसने किसी प्रियजन को अवैध आप्रवासी के कारण खो दिया है, उसे न्याय मिलेगा। कार्यकारी आदेश के तहत, ट्रम्प अपने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों को भी पलट देंगे, जिनमें पेरिस जलवायु समझौता, जीवाश्म ईंधन उत्पादन पर प्रतिबंध हटाना और घरेलू तेल उत्पादन का विस्तार शामिल है।

इसे भी पढ़ें- शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप को भेजा बधाई संदेश, खुद को बताया बांग्लादेश का पीएम, ढाका में तेज हुई हलचल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?