Home » आज फोकस में » JPC Meeting On Wakf Bill: सरकारी जमीन पर है बड़ा इमामबाड़ा और अयोध्या में बहू-बेगम का मकबरा, योगी का दावा

JPC Meeting On Wakf Bill: सरकारी जमीन पर है बड़ा इमामबाड़ा और अयोध्या में बहू-बेगम का मकबरा, योगी का दावा

News Portal Development Companies In India
JPC Meeting On Wakf Bill

लखनऊ। JPC Meeting On Wakf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बड़ी बैठक मंगलवार 21 जनवरी, 2025 को लखनऊ में हुई। यूपी सरकार की ओर से कृषि उत्पादन आयोग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की एसीएस मोनिका गर्ग ने सरकार और अपने विभाग का पक्ष रख। सूत्रों की मानें तो मोनिका ने जेपीसी के सामने बैठक में कहा कि यूपी वक्फ की 14 हजार एकड़ जमीन है, जिसमें से 11,000 (लगभग 78%) सरकारी सरकारी जमीन है।

इसे भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में हंगामा, TMC और BJP सांसद के बीच हुई तीखी बहस, कल्याण बनर्जी के हाथ में लगी चोट

खंड दर खंड होगी जांच

इसके अलावा उन्होंने यहां तक ​​कहा कि लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और अयोध्या में बहू बेगम का मकबरा भी सरकारी जमीन पर है। हालांकि शिया वक्फ बोर्ड और बैठक में मौजूद कई सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया। वक्फ (संशोधन) विधेयक के आधार पर गठित संसदीय समिति 24 और 25 जनवरी को प्रस्तावित कानून की खंड दर खंड जांच करेगी। यह रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया है।

रिपोर्ट को दिया जा रहा अंतिम रूप 

समिति की रिपोर्ट संसद के बजट सत्र के दौरान पेश किये जाने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति ने देश भर के हितधारकों के साथ परामर्श प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले समिति के सदस्यों की राय जानने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र

गौरतलब है कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समिति का कार्यकाल आगामी बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया था। बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ दिनों का अवकाश रहेगा। सदस्य अब मसौदा कानून में अपने संशोधनों का प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं और उन पर मतदान होगा।

 बहुमत में है बीजेपी

विधेयक का पुरजोर विरोध करने वाले विपक्षी सदस्य बदलाव का प्रस्ताव दे सकते हैं। हालांकि इन्हें स्वीकार किए जाने की संभावना नहीं है क्योंकि समिति में भाजपा और उसके सहयोगियों का बहुमत है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि खंड-दर-खंड समीक्षा के आधार पर एक मसौदा रिपोर्ट तैयार की जाएगी और विधायी  विभाग को सौंपी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Hanuman Chalisa: छात्रों ने मजार पर लगाए जय श्रीराम के नारे, किया हनुमान चालीसा का पाठ

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?