



मुंबई। Fire In Pushpak Express: महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण रेल हादसा हो गया। यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते चेन पुलिंग करके ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। ट्रेन से कूद रहे यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन से लगाई छलांग, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने लोगों को कुचला
Pushpak Express maharashtra jalgaon karnataka pic.twitter.com/ChmyOsFjiv
— Shah Nawaz ali (@NawazKiAwaz) January 22, 2025
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बुधवार 22 जनवरी को उस वक्त है जब पुष्पक एक्सप्रेस महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन में आग लगने की अफवाह फ़ैल गई जिससे भगदड़ मच गई और कुछ यात्रियों ने दहशत में पुष्पक एक्सप्रेस से छलांग लगा दी। इसी दौरान वे दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: टैंपो पलटा, 10 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख