Home » Uncategorized » मुंबई पुलिस को मिली बड़ा सफलता, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

मुंबई पुलिस को मिली बड़ा सफलता, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

News Portal Development Companies In India
Baba Siddiqui murder case

मुंबई। शनिवार की शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान कर ली है। तीनों शूटर ने इसी चौथे आरोपी के निर्देश पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी।  मुंबई पुलिस के मुताबिक इस चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है।

इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के घर की सुरक्षा, सामने आया वीडियो

सजिश के तहत हत्या की आशंका

बाबा सिद्दकी की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के साथ ही मुंबई पुलिस इस केस की जांच विभिन्न एंगल से भी कर रही है। जैसे कि सुपारी लेकर हत्या, करोबारी प्रतिद्वन्दता के साथ ही एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर दी गई धमकी आदि। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट से चुनाव जीत चुके एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत किये जाने की भी आशंका है।

दो हमलावर गिरफ्तार 

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार (12 अक्टूबर)की रात तीन लोगों ने गोली मार दी थी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बाबा सिद्दीकी को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया था जहां तमाम कोशिश के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।  पुलिस का कहना है कि इस केस में दो कथित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें-NCP के नेता बाबा सिद्दीकी गोली मार कर हत्या, नेताओं ने जताया शोक, कानून व्यवस्था पर उठी उंगली

कोशिश के बाद भी नहीं बचा सके डॉक्टर 

BABA SIDDQI

एक अधिकारी के अनुसार, रविवार 13 अक्टूबर को सुबह छह बजे बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए लीलावती अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया गया। लीलावती अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की मौत संभवतः अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले ही हो गयी थी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात गोली लगने ने बाद जब सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल लाया गया, तब वह बेहोश थे। डॉक्टरों ने करीब दो घंटे तक उनका परीक्षण किया और उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।

कोरोना काल में की थी लोगों की मदद 

छात्र जीवन से ही कांग्रेस में रहकर काम कर रहे बाबा सिद्दीकी इसी साल के फरवरी महीने में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गए थे। बाबा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, बावजूद इसके हमलावर अपने मकसद में कामयाब हो गये। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) बॉलीवुड सितारों के बीच काफी लोकप्रिय थे।  कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की हर तरीके से मदद की थी और खूब तारीफ बटोरी थी।

 

इसे भी पढ़ें-Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के आगे खड़ी की मुश्किल, फंसा दिया ‘ऑक्टोपस वार’ में

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?