Home » Uncategorized » भदोही में बाइक सवार बदमाशों ने प्रिंसिपल को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत

भदोही में बाइक सवार बदमाशों ने प्रिंसिपल को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत

News Portal Development Companies In India
BHADOHI

भदोही।  उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई। मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने सड़क पर कार रुकवा कर फायरिंग की है। उनकी हत्या क्यों की गई इसका स्पष्ट पता नहीं चला पाया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच का रही है। उधर, प्रिसिंपल की हत्‍या की जानकारी मिलते ही उनके आवास और अस्पताल पर बड़ी संख्‍या में शिक्षक और उनके जानने वाले पहुंच गये।

इसे भी पढ़ें-J&K: प्रवासी मजदूरों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला, एक डॉक्टर समेत छह श्रमिकों की मौत

कार रुकवा कर मारी गोली 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेन्द्र बहादुर सिंह (55) सोमवार सुबह कार से कॉलेज आए थे। ड्राइवर कार चला रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने कार रुकवाई और डायरेक्टर पर गोली चला दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंसिपल को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। वहीं  अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने टीम के साथ मौका मुआयना शुरू कर दिया।

घर से कुछ दूर पर ही हुआ हादसा

कोतवाली क्षेत्र के अमिरौली गांव निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह (55) नेशनल इंटर कॉलेज में कार्यरत थे। ये कालेज स्थानीय भाजपा नेता आशीष बागेल द्वारा चलाया जाता है। इसी साल 1 जुलाई को उन्होंने प्रबंध निदेशक का पद संभाला था। वह रोज सुबह अपने ड्राइवर के साथ यूनिवर्सिटी जाने के लिए घर से निकलते थे। जब वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर बेसवापुर गांव के पास पहुंचे तो एक तालाब के पास बाइक सवार दो युवकों उनकी कार रोकी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

ड्राइवर ने की बदमाशों का पीछा करने की कोशिश

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वालों ने प्रिंसिपल को उन्होंने पहले अपने सेल फोन पर एक निजी फोटो दिखाई और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने गोलियां चला दीं।   उनके सीने और पेट में कई गोलियां लगीं। इसके बाद बदमाश वहां से भागने लगे. ड्राइवर ने कहा कि उसने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन संदिग्ध ने गाड़ी चलाते समय उस पर गोली चला दी। तैसे तैसे ड्राइवर प्रिंसिपल के साथ कार लेकर शहर के महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जल्द होगा घटना का खुलासा 

भदोही पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यानन का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उस रूट के अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। हत्या का कारण अभी अज्ञात है, हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सब कुछ सामने होगा।

इसे भी पढ़ें-भदोही में बाइक सवार बदमाशों ने प्रिंसिपल दिन दहाड़े मारी गोली, मौत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?