झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां स्थित मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के चाइल्ड वार्ड (NICU- Neonatal Intensive Care Unit) में आग लग गई है। घटना के तत्काल बाद हरकत में आये अस्पताल के स्टाफ ने अब तक 37 बच्चों को वार्ड से सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं 10 बच्चों की मौत की भी सूचना आ रही है। हादसे में कई बच्चों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी खबर हैं, जिन्हें बगल के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि चाइल्ड वार्ड में 50 बच्चे भर्ती थे।
इसे भी पढ़ें- मथुरा के इंडियन ऑयल रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, 10 कर्मी झुलसे, 4 गंभीर
वार्ड की खिड़की तोड़कर बाहर निकाले गये बच्चे
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चों को वार्ड की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गये हैं। यहां राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। शुरूआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड मच गई।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आग में झुलसे सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। ये भी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री झांसी के लिए रवाना हो गये हैं। उनके साथ स्वास्थ्य सचिव भी हैं।
जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर की आग, महिला का रेप कर जिन्दा फूंका, उग्रवादियों ने जलाए 17 घर