
Krrish 4: ‘कृष’ सीरीज के चौथे पार्ट का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल से फिल्म को लेकर आए कई अपडेट्स ने फैन्स का उत्साह बढ़ा दिया है। ऋतिक रोशन स्टारर ‘कृष 4’ को लेकर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसने फैन्स का उत्साह बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- सलमान खान से शुरू की ‘सिकन्दर’ की शूटिंग, किले में तब्दील हुआ सेट, 50 से 70 लोग सुरक्षा में तैनात
‘वार 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं ऋतिक
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन 2025 की गर्मियों में ‘कृष 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यह खबर 2013 में ‘कृष 3’ की रिलीज के दस साल बाद आई है। ऋतिक रोशन अपने पिता और निर्माता राकेश रोशन और निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ मिलकर ‘कृष 4’ के लिए काम करेंगे। ‘कृष 4’ से पहले, ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अप्रैल 2025 तक पूरी हो जाएगी। अयान ने फिनाले के लिए कुछ महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस बचाए रखे हैं। अयान चाहते हैं कि एक्शन सेट 2019 की मूल फिल्म से बेहतर हो।

13 साल बाद करण मल्होत्रा के साथ काम करेंगे ऋतिक
‘वॉर 2’ अप्रैल का शेड्यूल एक्शन और स्टंट से भरपूर होगा, जिसके बाद जासूसी थ्रिलर की शूटिंग खत्म हो जाएगी। ‘वार 2’ समाप्त होने के बाद, ऋतिक रोशन ने ‘कृष 4’ पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई। ‘अग्निपथ’ (2012) में साथ काम करने के 13 साल बाद वह एक बार फिर से करण मल्होत्रा के साथ काम करेंगे। बताया जा रहा है कि करण मल्होत्रा दो साल से अधिक समय से राकेश रोशन के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन भी इस रचनात्मक प्रक्रिया में अपना योगदान दे रहे हैं। ये भी खबर आ रही है कि शूटिंग मुंबई और यूरोप के कुछ हिस्सों में होगी। इस फिल्म के बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही समाने आएगी
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ new update: खत्म हुई फिल्म की शूटिंग, आगे बढ़ सकती है रिलीज डेट









Users Today : 129

