Home » Uncategorized » Washington Flight Crash: US में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 19 से अधिक लोगों की मौत

Washington Flight Crash: US में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 19 से अधिक लोगों की मौत

News Portal Development Companies In India
Washington Flight Crash

वाशिंगटन। Washington Flight Crash: वाशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक भयानक विमान दुर्घटना हो गई। यहां पीएसए एयरलाइंस का एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से हवा में ही टकरा गया और नदी में गिर गया। एयरलाइन के सूत्रों के मुताबिक, विमान में 60 यात्री सवार थे। PSA एयरलाइंस एक अमेरिकी एयर लाइंस की एक सहायक कंपनी है। जो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें 65 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी।

इसे भी पढ़ें- आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान

रोक दी गई टेक ऑफ़ और लैंडिंग

दुर्घटना के बाद, वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर टेक ऑफ और लैंडिग रोक दी रोक दी गई। वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने एक्रस पर एक ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या सामने नहीं आई है। इस घटना को लेकर यूएस एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, हमें इस दुर्घटना की जानकारी मिली है, हमें पता चला है कि पीएसए की तरफ ऑपरेट की जाने वाली एक अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 हादसे का शिकार हो गई है। इस बारे में आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

Washington Flight Crash

रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 5342 सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गई। टक्कर होते ही दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। हादसे के वक्त विमान में 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। घटना के तुरंत बाद 4 लोगों की रेस्क्यू भी कर लिया गया है। अमेरिका विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों के शवों को अब तक नदी से बाहर निकाला जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।

 

 दिसंबर में हुआ था विमान हादसा

गौरतलब है कि अमेरिका विमान हादसे से पहले साउथ कोरिया में भी दिसंबर के महीने में एक खतरनाक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें फ्लाइट में सवार 181 लोगों में से 179 की जान चली गई थी। दुर्घटनाग्रस्त जेजू एयर बोइंग 737-800 बैंकॉक से साउथ कोरिया आ रहा था। इस फ्लाइट में सवार ज्यादातर लोग क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें- Plane Crash: आसमान में आग का गोला बना प्लेन, 110 यात्री थे सवार, देखें खौफनाक वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?