



प्रयागराज। PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद, पीएम मोदी मां गंगा की विशेष पूजा में शामिल हुए। इस मौके पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी मौजूद रही, जो इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। वहां मौजूद हर किसी के लिए ये क्षण गौरवशाली और मंत्र मुग्ध कर देने वाला था। पीएम मोदी लगभग ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Tragedy: महाकुंभ में फिर हुआ हादसा, छह लोग घायल, एक गंभीर
नहीं लागू किया गया कोई डायवर्जन
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा पुख्ता कर दी है। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि पीएम के आगमन के कारण अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर कुछ समय के लिए यातायात बंद किया गया। हालांकि, आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए अन्य डायवर्जन लागू नहीं किया गया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
(Source: ANI/DD)
#KumbhOfTogetherness #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/kALv40XiAH
— ANI (@ANI) February 5, 2025
PM की ये महाकुंभ की दूसरी यात्रा है
पीएम मोदी की महाकुंभ में यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वे 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे पर आये थे। उस समय, उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ के आयोजन को बेहतर बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना था। पीएम की ये यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to shortly take a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
(Source: ANI/DD) #KumbhOfTogetherness pic.twitter.com/3F2guB1ElQ
— ANI (@ANI) February 5, 2025
सीएम ने भी लगाई संगम में डुबकी
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसके बाद उन्होंने यहां विशेष पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त उपस्थित रहे। पीएम मोदी की यह यात्रा भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: लोगों को शहर से बाहर निकालने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें