Home » Uncategorized » Avika Gor Engagement: अविका ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, इस शो के सेट पर दिखी गजब की केमेस्ट्री

Avika Gor Engagement: अविका ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, इस शो के सेट पर दिखी गजब की केमेस्ट्री

News Portal Development Companies In India
Avika Gor Engagement

Avika Gor Engagement: कलर्स पर आने वाले सीरियल ‘बालिका वधु’ में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बना चुकी अविका गौर अब जीवन के दूसरे पड़ाव पर कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई कर ली है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी। इस खबर से फैन्स में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और वे अविका को बधाई देने लगे।

इसे भी पढ़ें- Box Office Collection: ‘युध्रा’ ने ओपनिंग डे पर किया शानदार कलेक्शन, पीछे छूटी राघव जुयाल की ‘किल&’

नजर आया ग्लैमरस लुक

Avika Gor Engagement

सगाई के बाद ये जोड़ी पहली बार एक दूजे के साथ अपकमिंग रियलिटी सीरिज ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर नजर आई। इस दौरान एक दूसरे का हाथ थामे दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। अविका ने डार्क रेड कलर की मिनी डीप नेक लाइन ड्रेस कैरी की है, जिसके वेस्ट लाइन पर उन्होंने एक चौड़ी ब्लैक और गोल्ड बेल्ट लगाई है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक बूट्स पहने हैं और बालों को सॉफ्ट वेव्स के साथ स्टाइल किया हैं। कुल मिलाकर उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

वहीं अविका के मंगेतर मिलिंद भी बेहद कूल और स्मार्ट लग रहे हैं। मिलिंद ने रस्ट-ब्राउन सूट कैरी किया है। इसे उन्होंने डीप टील शर्ट के ऊपर पेयर किया है और पॉकेट स्क्वायर के साथ कंप्लीट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

कैप्शन में लिखा-

मिलिंद का ये लुक काफी डैशिंग लग रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अविका और मिलिंद एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। इनकी केमेस्ट्री भी जबर्दस्त लग रही है। सगाई के बाद ये जोड़ी पहली बार किसी शो में आई है या यूं कहें कि ऑन स्क्रीन शुरुआत की है। इससे पहले अविका ने बुधवार की शाम को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलिंद के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी, जो इंटिमेट सगाई की है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने अपनी सगाई का अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा है- उसने पूछा.. मैं मुस्कुराई, मैं रोई, और अपनी लाइफ न की सबसे आसान हां चिल्लाई!’’ ।

जल्द टेलीकास्ट होगा शो 

Avika Gor Engagement

बता दें कि, रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में फेमस कपल्स की जिन्दगी की मजेदार और दिल को छू लेने वाली झलकियां दिखाई जायेंगी। इस शो में कपल  एंटरटेनिंग चैलेंजेस का सामना करेंगे जो उनकी केमिस्ट्री को परखेगा। यह शो कलर्स टीवी पर जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है।  हालांकि, अभी इसकी डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें- Pawandeep Rajan Health Update: आईसीयू में हैं पवनदीप राजन, अभी होने हैं कई ऑपरेशन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?