
अम्बिकापुर। Sai College: श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में क्रिएटिविटी क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को राखी बनाओ और मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय के 90 से अधिक प्रतियोगियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। बालक और बालिका दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में भगवान जगन्नाथ, मोर पंख, फूलों की राखी, बुने हुए धागे की राखी, स्टोन, स्टार, मोतियों से पिराई राखियां सौन्दर्य को बढ़ा रही थीं।
इसे भी पढ़ें- Workshop: शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराना हमारा दायित्व : कुलपति
मेंहदी प्रतियोगिता में जहां हांथों पर सावनी बहार की छटा दिखी तो दूसरी ओर भाई-बहन के रिश्तों की डोर मजबूत हुई। पारम्परिक डिजायनों से रची मेंहदी सभी को आकर्षक लगी। त्रिशूल, भगवान शंकर, राधा-कृष्ण का सौन्दर्य देखने को मिला। हिना के रंग में गुलाब का कलेवर इठलाता नजर आया।

दोनों प्रतियोगिताओं के दौरान निर्णायक के रूप में शासी निकाय सदस्य रेखा इंगोले, अलका इंगोले, रंजना श्रीवास्तव, डॉ. अलका पांडेय और अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्रिएटिविटी क्लब प्रभारी वंदना पांडेय, विभा तिवारी, निशा सिंह, साक्षी गोयल आदि ने सहयोग किया।

इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सावनी बहार में दिखी हरियाली की छटा

महाविद्यालय की महिला प्राध्यापक और बालिकाओं ने डॉ. अलका पांडेय के नेतृत्व में सावन उत्सव मनाया। सभी हरित परिधान में हरियाली बिखेरती नजर आयीं। सभी ने एक-दूसरे को सावन उत्सव की बधाई दी और स्वादिष्ठ व्यंजनों को चखे।
इसे भी पढ़ें- Induction Program: आपकी जिन्दगी में निर्णायक होंगे स्नातकोत्तर के दो वर्ष









Users Today : 12

