Home » Uncategorized » Prateek-Aparna Relationship: टूट रहा मुलायम सिंह यादव के बेटे का घर, अपर्णा से तलाक लेने की तैयारी में प्रतीक

Prateek-Aparna Relationship: टूट रहा मुलायम सिंह यादव के बेटे का घर, अपर्णा से तलाक लेने की तैयारी में प्रतीक

News Portal Development Companies In India
Prateek-Aparna Relationship

लखनऊ। Prateek-Aparna Relationship: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव का परिवार टूटता हुआ नजर आ रहा है। इस बात का खुलासा खुद प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया है। प्रतीक ने अपनी पत्नी अपर्णा को झूठा, स्वार्थी और परिवार तोड़ने वाला बताते हुए तलाक की बात कही है, लेकिन अपर्णा की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, अपर्णा ने भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई जरूर दी।

इसे भी पढ़ें- Love Jihad: KGMU में धर्मांतरण मामले में फूटा हिन्दू संगठनों का गुस्सा, VC कार्यालय के बाहर काटा हंगामा

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

Prateek-Aparna Relationship

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा यादव पर उनके पति प्रतीक यादव ने घर तोड़ने का आरोप लगाते हुये उन्हें स्वार्थी करार दिया है। साथ ही तलाक देने की बात कही है। प्रतीक ने बीते सोमवार को इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपर्णा को परिवारिक रिश्तों को तोड़ने वाली बताया। ‘ए फैमिली डेस्ट्रायर’ कैप्शन के साथ शेयर अपर्णा की फोटो के साथ प्रतीक ने जल्द से जल्द तलाक लेने की भी बात लिखी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prateek Yadav (@iamprateekyadav)

लगाया ये बड़ा आरोप

उन्होंने आगे  लिखा- अपर्णा ने मेरे पारिवारिक रिश्ते खराब कर दिए। दूसरी तस्वीर में उन्होंने बताया, अपर्णा की वजह में मेरे माता-पिता और भाई से भी मेरा रिश्ता खराब हो चुका है, मैं मेरे बच्चे की कसम कहकर कहता हूं कि, उससे बड़ा  झूठा और स्वार्थी मैंने अपनी जिन्दगी में नहीं देखा।’ हालांकि, अपर्णा की तरफ से अभी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prateek Yadav (@iamprateekyadav)

यूजर्स ने दी रिश्ता बचाने की सलाह

वहीं, मुलायम सिंह के परिवार के सदस्यों ने प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट (@iamprateekyadav) हैक होने की बात कही। इस पोस्ट के बाद इससे जुड़ी कोई और पोस्ट नहीं शेयर की गई, लेकिन ये दोनों पोस्ट अभी भी प्रतीक के अकाउंट  पर बरकार हैं, इसे डिलीट नहीं किया गया। इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ लोग इसे राजनीति से जोड़ रहे हैं, तो कुछ यूजर्स मामले को सुलझाने की सलाह दे रहे हैं।

सुनील सुल्तानपुरी नाम के यूजर्स ने लिखा है, गुंजाइश हो, तो रिश्ता बचा लीजिये। वहीं, यादव राहुल ने लिखा है, भैया तलाक देकर पार्टी में शामिल हो जाओ, मैनपुरी सीट आपका इंतजार कर रही है। जितिन ने लिखा- दोनों भाई मिलकर रहो, जो बीच में आये उसे छोड़ दो। इनके अलावा अन्य कई यूजर्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अपर्णा के आवास पर पसरा सन्नाटा

Prateek-Aparna Relationship

इधर, सोमवार को जब अपर्णा से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की गई, तो पता चल कि वह प्रदेश से बाहर हैं। मंगलवार को भी उनके विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा रहा। वे महिला आयोग के दफ्तर में भी नहीं आईं और न ही उनकी टीम की तरफ से प्रतीक की पोस्ट को लेकर को बयान जारी  किया गया। हालांकि, मगलवार की शाम को उन्होंने बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी।

इसे भी पढ़ें- UP BJP President: निर्विरोध चुने गए पंकज चौधरी, राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने जताई ख़ुशी, कहा-2027 में जरूर खिलेगा कमल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?